US Tariff Impact: अमेरिका के आगे क्यों गिडगिडाया बांग्लादेश ? ट्रम्प से मांगी तीन महीने की मोहलत
US Tariff Impact: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरे ग्लोबल मार्केट को हिलाकर रख दिया है। US टैरिफ से बांग्लादेश तो इतना घबरा गया कि वह अमेरिका के सामने गिड़गिड़ा रहा है। (US Tariff Impact) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है और तीन महीने की मोहलत देने का अनुरोध किया है। मोहम्मद युनूस ने डोनाल्ड ट्रम्प से क्या मांग की है? जानिए...
अमेरिका के आगे गिडगिडाया बांग्लादेश
अमेरिका के टैरिफ प्लान से घबराकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका से अनुरोध किया कि वह बांग्लादेशी सामानों पर टैरिफ को तीन महीने के लिए स्थगित कर दें। जिससे बांग्लादेश को अमेरिका से आयात बढ़ाने के उपाय लागू करने का पर्याप्त समय मिल पाए। यूनुस ने ट्रम्प को भेजे पत्र में लिखा कि हम बांग्लादेश में आपके व्यापार एजेंडे का पूरा समर्थन करने के लिए सभी जरुरी कदम उठाएंगे।
'हम टैरिफ हटा लेंगे, आप पुनर्विचार करें'
मोहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति को भेजे पत्र में लिखा कि बांग्लादेश दक्षिण एशिया क्षेत्र में अमेरिकी निर्यात पर सबसे कम टैरिफ लगाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि हम गेहूं, मक्का, सोयाबीन, कपास और स्क्रैप जैसी वस्तुओं पर सभी टैरिफ हटाने को तैयार हैं। इसके साथ ही मोहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से रेसिप्रोकल टैरिफ पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया।
गारमेंट सेक्टर को लग सकता झटका !
बांग्लादेश के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ दरें 16 फीसदी से बढ़ाकर 37 फीसदी कर दी हैं। बांग्लादेश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट निर्यातक है, वह पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर है। मगर अमेरिकी के टैरिफ प्लान से बांग्लादेश के सबसे बड़े निर्यात क्षेत्र गारमेंट सेक्टर को तगड़ा झटका लगने की आशंका है। यही वजह है कि इससे बचने के लिए बांग्लादेश ने ट्रम्प से मोहलत मांगी है।
यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत ! अमेरिकी कोर्ट का क्या फैसला?
यह भी पढ़ें: Dubai Crown Prince: दुबई के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा...मुंबई में किससे होगी खास मुलाकात?