Donald Trump Wealth: डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति एक साल में डबल ! खराब दौर से कैसे लौटे ट्रम्प के अच्छे दिन ?
Donald Trump Wealth: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति बीते एक साल में दोगुनी हो गई है। फोर्ब्स बिलेनियर्स लिस्ट 2025 में डोनाल्ड ट्रम्प को 700वां स्थान मिला है, (Donald Trump Wealth) उनकी संपत्ति करीब 5.1 बिलियन डॉलर बताई गई है। जबकि इससे पहले का साल डोनाल्ड ट्रम्प के लिए फाइनेंशियल तौर पर काफी खराब रहा। ऐसे में अब चर्चा है कि आखिर डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति में एक साल में अचानक कैसे इजाफा हुआ? ट्रम्प की संपत्ति दोगुनी कैसे हुई?
अच्छे दिन से पहले ट्रम्प ने देखा बुरा दौर !
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 5.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2025 में 700वां स्थान मिला है। फोर्ब्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति पिछले एक साल में लगभग दोगुनी हो गई है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प को काफी खराब दौर से भी गुजरना पड़ा। डोनाल्ड ट्रम्प के लिए यह ऐसा वक्त था, जब ट्रम्प का अनुमानित कैश बैलेंस 413 मिलियन डॉलर ही रह गया। 2024 में न्यूयॉर्क की एक अदालत ने भी उनके खिलाफ फैसला सुनाया। यहां तक की ट्रम्प की प्रतिष्ठित 40 वॉल स्ट्रीट बिल्डिंग सहित उनकी संपत्ति को जब्त करने का संकेत भी दिया। यह ट्रम्प के लिए काफी खराब समय था।
...तमाम चुनौतियों से कैसे जीते ट्रम्प ?
डोनाल्ड ट्रम्प ने इन तमाम चुनौतियों का पूरी मजबूती के साथ सामना किया। डोनाल्ड ट्रम्प को परेशानी से बाहर निकालने में उनकी लीगल टीम का भी अहम रोल रहा, जिन्होने अदालत को संपत्ति जब्त करने से रोकने के लिए जरुरी बॉन्ड राशि को घटनाकर 175 मिलियन डॉलर करने पर सहमत कर लिया। इससे ट्रम्प को कई चीजों को ठीक करने का वक्त मिला और वो इन तमाम परेशानियों से उबर पाने में कामयाब हुए। यही वो समय था जब ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ को सार्वजनिक किया। मार्च 2025 तक ट्रंप के पास 2.6 बिलियन की हिस्सेदारी थी। ट्रम्प के समर्थकों ने स्टॉक में निवेश किया।
क्या क्रिप्टो करंसी बनी गेम चेंजर ?
क्रिप्टो करंसी भी डोनाल्ड ट्रम्प के लिए गेम चेंजर साबित हुई। ट्रम्प ने अक्टूबर 2024 में वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल लॉन्च किया। वहीं ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद क्रिप्टो उद्यमी जस्टिन सन के प्रचार से इस प्रोजेक्ट की कीमत में अचानक और उछाल आ गया। इससे डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति में टैक्स के बाद 245 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इसी बीच डोनाल्ड ट्रम्प ने $TRUMP लॉन्च डिजिटल टोकन लॉन्च कर दिया। इससे करीब 350 मिलियन डॉलर की फीस मिली। कथित तौर पर इससे ट्रम्प का शेयर 110 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया। शायद यही दो वजह रहीं, जिससे ट्रम्प के फिर अच्छे दिन लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 7 अप्रैल को बिहार जाएंगे राहुल गांधी, युवाओं से की White T-Shirt पहनकर आने की अपील
यह भी पढ़ें: BJP Reply Tejasvai: वक्फ कानून पर तेजस्वी के विवादित बयान पर भड़की BJP, कहा- सत्ता के लालच में दे रहे ऐसे बयान!
.