नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पिता की पंक्चर दुकान से बेटे ने IAS परीक्षा पास की, परिवार का गर्व और खुशी का पल!

पंक्चर ठीक करने से लेकर UPSC 2024 एग्जाम पास करने तक, बेटे की सफलता ने परिवार को गर्व से भर दिया
01:04 PM Apr 23, 2025 IST | Rajesh Singhal

UPSC 2024 Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 (CSE 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार परीक्षा में 1009 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए हैं। एक-एक कर सबकी कहानियां सामने आने लगी हैं। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के रहने वाले इकबाल अहमद ने UPSC 2024 परीक्षा में सफलता पाई है। उन्हें 998वीं रैंक मिली है। इकबाल अहमद के पिता मकबूल अहमद साइकिल पंक्चर की दुकान चलाते थे।

पंचर बनाने वाले का बेटा बना IAS

मकबूल अहमद की पंक्चर की दुकान नंदौर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास थी। पिछले दो सालों से स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उनकी दुकान बंद है। 22 अप्रैल को घोषित नतीजों में इकबाल अहमद का नाम आया, तो पूरे घर में खुशी मनाई गई। मुश्किल हालात के बीच अपने सपनों को पूरा करने के लिए इकबाल ने कठिन मेहनत की है।

इकबाल अहमद के परिवार की बात करें तो वे तीन भाई और दो बहनें हैं। उनके एक भाई पेंटर का काम करते हैं। इकबाल ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन मेंहदावल से पूरी की। फिर उच्च शिक्षा के लिए गोरखपुर चले गए। मौजूदा समय में इकबाल बस्ती जिले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनका सपना UPSC में सफल होना था, जो उन्होंने कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें: 

अचानक नहीं हुआ कुछ, महीनो से पाकिस्तान में चल रही थी पहलगाम हमले की साजिश, कौन लोग थे शामिल?

Nautapa 2025: इस दिन से शुरू होगा नौतपा, पूरे नौ दिन पड़ेगी प्रचंड गर्मी, धरती पर बरसेगी आग

Tags :
dedication to successfamily pridefather and sonhard work pays offIAS exam resultIAS inspirationIAS journeyIAS परीक्षाIndian civil servicesInspiring storyPankaj’s Success Storysuccess storyUPSC journeyUPSC सफलताकड़ी मेहनत की मिसालटैलेंट और मेहनतपंक्चर दुकानपरिवार गर्वितपिता पंक्चर लगाते थेप्रेरणाबेटे की सफलताबेटे ने IAS पास कियासंघर्ष की कहानी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article