नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Uddhav Thackeray: 'वक्फ के बाद मंदिरों की जमीन पर भी...' क्या बोले शिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ? 

शिवेसना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को एक नसीहत भी दी।
09:14 PM Apr 06, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Uddhav Thackeray On BJP: भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने BJP पर बड़ा हमला बोला है। (Uddhav Thackeray On BJP) उद्धव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि BJP की नजर वक्फ के बाद अब ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीनों पर है। इन जमीनों को उद्योगपति मित्रों को सौंपा जाएगा। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही, इसके साथ ही भाजपा को एक नसीहत भी दे डाली।

'वक्फ के बाद ईसाई, हिंदुओं की जमीन नजर'

शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उद्धव का कहना है- वक्फ के बाद अब भाजपा की नजर ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीनों पर है, जिन्हें उनके मित्र को सौंपा जाएगा। इन्हें किसी भी समुदाय के साथ प्रेम नहीं है। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में शिवसेना के IT और कम्युनिकेशन विंग शिव संचार सेना के शुभारंभ के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां से उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर कोसा।

उद्धव ठाकरे ने भाजपा को दी क्या नसीहत?

उद्धव ठाकरे ने एक कदम आगे बढ़ते हुए भाजपा पर धार्मिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी जड़ दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा को देश के धार्मिक ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। इस कार्यक्रम में ठाकरे ने भाजपा पर हमला बोलने के साथ एक नसीहत भी दी उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा को राम जैसा व्यवहार करना चाहिए। भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर उद्धव ठाकरे ने यह तीखा हमला बोला। हालांकि उन्होंने वक्फ कानून के खिलाफ कोर्ट जाने की बात से इनकार किया।

संजय राउत ने भी भाजपा को खूब कोसा

शिवसेना (UBT) से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी वक्फ कानून को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वक्फ की सारी जमीनों को भाजपा उद्योगपति मित्रों को दे देगी। भाजपा को गरीबों के हक के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में जितने पैसे खर्च किए, उतना तो महाराष्ट्र का पूरा बजट था। संजय राउत भी वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर शुरु से ही भाजपा पर हमलावर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर बड़ा अपडेट...! किसान नेता डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन

यह भी पढ़ें: Donald Trump Wealth: डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति एक साल में डबल ! खराब दौर से कैसे लौटे ट्रम्प के अच्छे दिन ?

Tags :
Sanjay Rautshivsena ubt chief uddhav thackerayUddhav Thackeray on BJPWaqf Amendment Actउद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमलावक्फ संशोधन विधेयकशिवसेना(UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरेसंजय राउत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article