Bengal Violence: 'थोड़ी-बहुत हिंसा...मोदी-शाह जिम्मेदार' TMC विधायक ने क्या कह दिया?
TMC MLA On Murshidabad Violence: वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों से बंगाल सुलग उठा है। मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शनों में तीन लोगों की मौत हो गई। (TMC MLA On Murshidabad Violence) इसके बाद से ही यह मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है। सियासी बयानबाजी भी लगातार चल रही है। अब इस मामले में TMC विधायक मदन मित्रा का हैरान करने वाला बयान आया है। मुर्शिदाबाद हिंसा पर TMC विधायक मदन मित्रा ने क्या कहा? आपको बताते हैं
'हिंसा सब जगह होती है, केंद्र जिम्मेदार'
वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। धुलियान में भी विरोध प्रदर्शन उग्र होने की खबर है। इस बीच अब बंगाल में फैल रही इस हिंसा पर TMC विधायक मदन मित्रा का बयान आया है। जिसमें उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TMC विधायक मदन मित्रा ने कहा कि भाजपा नेता बंगाल में हिंसा कराना चाहते हैं। थोड़ी बहुत ऐसी हिंसा सभी राज्यों में होती है। इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, जो ऐसा वक्फ कानून लाई है।
'बंगाल चुनाव से पहले दंगा कराना चाहते'
TMC विधायक मदन मित्रा ने कहा कि 2026 में बंगाल में विधानसभा चुनाव हैं। इससे पहले भाजपा के नेता दंगा कराना चाहते हैं। इतना ही नहीं विधायक मदन मित्रा ने यहां तक कहा कि चुनाव से पहले यह लोग पाकिस्तान के साथ युद्ध कराना चाहते हैं। मदन मित्रा ने कहा कि देश में जो भी दंगा हो रहा है, उसके लिए PM मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं। ऐसी हिंसा में किसी की जान जाती है, तो यह गलत है। मगर ममता बनर्जी सभी को साथ लेकर चल रही हैं। जब तक ममता बनर्जी हैं, बंगाल में हिंसा नहीं हो सकती।
बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। धुलियान में भी हिंसक प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। कई जगह तोड़फोड़-आगजनी के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। हाईकोर्ट मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर आदेश दे चुका है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने रविवार को कहा कि जब राज्य में यह कानून लागू ही नहीं होगा, तो हिंसा क्यों हो रही है? इसके बावजूद अभी तक बंगाल में शांति कायम नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: Bengal: '400 हिंदुओं को घर छोड़कर पलायन करना पड़ा' बंगाल में हिंसा पर क्या बोले शुभेंदु अधिकारी?
यह भी पढ़ें: Bengal violence: 'बंगाल सरकार में कई बेहतर लोग...' बंगाल में हिंसक प्रदर्शन पर असदुद्दीन औवेसी ने क्या कहा?