• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

TamilNadu: 8वीं की छात्रा को पहली बार आया पीरियड...निजी स्कूल ने किया कुछ ऐसा, अब होगी कार्रवाई !

तमिलनाडु के कोयम्बटूर के निजी स्कूल में मासिक धर्म आने पर छात्रा को क्लास से बाहर बिठाकर परीक्षा लेने का मामला आया है।
featured-img

Tamilnadu News: निजी स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं क्लास की बच्ची को जीवन का पहला मासिक धर्म आया। मगर यह उसके लिए शर्मसार करने वाला बन गया। (Tamilnadu News) आरोप है निजी स्कूल की ओर से इस दौरान लड़की के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। बच्ची ने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया, इसके बाद अब मामला प्रशासन तक पहुंचा है। प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

छात्रा को पहली बार आया पीरियड

मासिक धर्म आने पर स्कूली छात्रा से दुर्व्यवहार करने का यह मामला तमिलनाडु के कोयम्बटूर का बताया जा रहा है। यहां प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं क्लास की छात्रा को जीवन का पहला मासिक धर्म आया। इस दौरान उसकी परीक्षा चल रही थी, आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उसे क्लास से बाहर निकाल दिया। क्लास के बाहर ही उसका एग्जाम लिया गया। निजी स्कूल का यह बर्ताव शर्मसार करने वाला है।

Tamilnadu News

क्लास से बाहर देनी पड़ी परीक्षा

निजी स्कूल की इस हरकत के बारे में बच्ची ने अपने पेरेंट्स को बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना का पता लगने पर बच्ची की मां उसके स्कूल पहुंची। इस दौरान भी बच्ची क्लास से बाहर बैठकर परीक्षा दे रही थी। बच्ची की मां ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। बच्ची की मां का कहना है कि बेटी ने लगातार दो परीक्षाएं क्लास के बाहर बैठकर दीं।

अब कार्रवाई की लटकी तलवार

स्कूली छात्रा के साथ इस बर्ताव की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इधर, जिला प्रशासन भी मामले की जांच करवा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोयम्बटूर प्रशासन का कहना है कि फिलहाल ग्रामीण पुलिस इस घटना को लेकर जांच कर रही है। इस मामले में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bihar: 'नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाया जाए' भाजपा नेता की मांग पर क्या बोली JDU?

यह भी पढ़ें: अपूर्वा मखीजा को घर छोड़ने के लिए किया गया मजबूर, धमकी भी दी गई, बोलीं- 'जब तक मैं...'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज