• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कौन हैं वकील पीयूष सचदेवा? जो लड़ेंगे केस उस आतंकी का, जिसने देश को दहला दिया!

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्‍वुर राणा को 10 अप्रैल 2025 को अमेरिका से भारत एक खास विमान से कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ लाया गया है। NIA ने तहव्‍वुर...
featured-img

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्‍वुर राणा को 10 अप्रैल 2025 को अमेरिका से भारत एक खास विमान से कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ लाया गया है। NIA ने तहव्‍वुर हुसैन राणा को औपचारितक रूप से पालम एयरपोर्ट पर अरेस्‍ट कर लिया है।
भारत में पहुंचने के बाद तहव्‍वुर राणा का मेडिकल चेकअप किया जा चुका है। (Tahawwur Rana) इसके बाद उसे सीधे पटियाला हाउस स्थित NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा। तहव्‍वुर राणा के भारत पहुंचते ही इस बात का खुलासा हो चुका है कि कोर्ट में तहव्‍वुर राणा का पक्ष कौन एडवोकेट रखेगा।

कौन हैं पीयूष सचदेवा?

आतंकी तहव्‍वुर राणा के पक्ष में केस लड़ने वाले पीयूष सचदेवा दिल्‍ली के सीनियर व एडवोकेट हैं। तहव्वुर राणा का केस लड़ने के लिए डालसा (दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) ने वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष सचदेवा को नियुक्त किया है।इससे पहले पीयूष सचदेवा कई बड़े केस लड़ चुके हैं। पीयूष सचदेवा एक प्रतिभाशाली और उभरते हुए वकील हैं। उन्होंने अपनी कानून की पढ़ाई प्रतिष्ठित आईएलएस लॉ कॉलेज, पुणे से पूरी की और उसके बाद एलएल.एम. की डिग्री लंदन के किंग्स कॉलेज से हासिल की। उनके पास अंतरराष्ट्रीय कानून और आपराधिक मामलों में गहरा अनुभव है, जो इस संवेदनशील मामले में उनकी भूमिका को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।

क्‍यों सचदेवा लड़ रहे आतंकी तहव्‍वुर राणा का केस?

बता दें भारत के कानून की न्‍याय व्‍यवस्‍था के अंतर्गत हर प्रकार के आरोपी का पक्ष रखने के लिए उसे एडवोकेट दिए जाने की सुविधा है। नियम मे अनुसार अगर कोई अपराधी अपने लिए कोई वकील हायर नहीं कर पाता है या फिर कोई वकील उसका केस लड़ने के लिए तैयार नहीं होता है तो विधिक सेवा प्राधिकरण से बंदी अपने लिए एडवोकेट की डिमांड करता है। जिसके आधार पर विधिक सेवा प्राधिकरण बंदी के लिए वकील हायर करती है। इसी के तहत पीयूष सचदेवा का तहव्‍वुर राणा का केस लड़ने के लिए अप्‍वाइंट किया गया है।

पीयूष सचदेवा ने की ये अपील

तहव्‍वुर राणा का केस लड़ रहे पीयूष सचदेवा अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं उन्‍होंने अपनी फोटो पब्लिस नहीं करने का अनुरोध किया है। पीयूष सचदेवा ।बस एक न्‍यायिक प्रक्रिया के तहत अप्‍वाइंट किए जाने के कारण राणा का केस लड़ रहे हैं।

एनआईए ने तहव्‍वुर राणा की शेयर की लेटेस्‍ट फोटो

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार शाम को 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को औपचारिक रूप से अरेस्‍ट करने के बाद उसकी एक फोटो जारी की है। जिसमें वो ब्राउन कलर के कपड़ों में नजर आ रहा है। उसकी फोटो पीछ से ली गई है लेकिन उसकी सफेद दाढ़ी नजर आ रही है।

अमेरिका से भारत लाया गया है तहव्‍वुर राणा

तहव्‍वुर राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक विशेष विमान में एनएसजी और एनआईए की टीमों द्वारा नई दिल्ली लाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। हवाई अड्डे पर एनआईए की जांच टीम ने सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, मुख्य रूप से शिकागो (अमेरिका) में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को विमान से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को ला रही फ्लाइट ने अमेरिका से भरी उड़ान, 26/11 आतंकी हमले से जुड़ा है मामला, पाकिस्तानी सेना का पूर्व कैप्टन रह चुका आरोपी

ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana: ‘सरकार ने अच्छा काम किया, हम तारीफ करते हैं’ तहव्वुर को भारत लाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बयान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज