• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tahawwur Rana: मुंबई हमले के बारे में सब जानता था तहव्वुर, हेडली को कैसे लाया भारत? क्या बोले पूर्व गृह सचिव

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। इस बीच तहव्वुर राणा को लेकर पूर्व गृह सचिव का बयान आया है।
featured-img

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। अब इस मामले में सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है,(Tahawwur Rana) तो इस बीच तहव्वुर राणा को लेकर पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई का बयान भी आया है। पूर्व गृह सचिव के मुताबिक तहव्वुर को मुंबई हमलों के बारे में सब कुछ पता था। अब उससे पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं। इसके साथ ही इस आतंकी हमले के लिए उसे मृत्युदंड की सजा हो सकती है।

'मुंबई हमले के बारे में सब जानता था तहव्वुर'

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई का बयान आया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी को बताया कि तहव्वुर राणा को इस आतंकी हमले के लिए मौत की सजा होगी। इसके साथ ही पूर्व गृह सचिव ने इस बात की भी आशंका जताई कि तहव्वुर राणा को मुंबई हमलों के बारे में सब कुछ पता था। तहव्वुर ने मुंबई आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाने वाले डेविड हेडली की भी मदद की थी। अब तहव्वुर से पूछताछ में कई बातों का खुलासा हो सकता है।

Tahawwur Rana

हेडली को भारत कैसे लाया तहव्वुर?

पूर्व गृह सचिव गोपाल कृ्ष्ण पिल्लई के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मुंबई आतंकी हमलों में डेविड हेडली का अहम रोल था। डेविड हेडली की भारत आने में तहव्वुर राणा ने मदद की थी। बकौल पूर्व गृह सचिव तहव्वुर ने मुंबई में अपनी फर्म का दफ्तर खोला। इसमें काम करने के बहाने हेडली भारत आया। इस तरह तहव्वुर राणा ने हेडली को भारत आने में मदद की। पूर्व गृह सचिव के मुताबिक मुंबई हमलों के बारे में हेडली ने उसे क्या बताया? यह भी अब तहव्वुर से पूछताछ के बाद सामने आ जाएगा।

तहव्वुर राणा को मिलेगी सजा ए मौत ?

तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद अब उसे मिलने वाली सजा पर भी चर्चा हो रही है। पूर्व गृह सचिव के मुताबिक डेविड हेडली ने भारत से जानकारी जुटाकर पाकिस्तान के आतंकवादियों को दी। मुंबई हमले की साजिश में तहव्वुर राणा भी दोषी साबित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व गृह सचिव का कहना है कि इस जघन्य अपराध के लिए तहव्वुर राणा को 10 साल या इससे ज्यादा की सजा हो सकती है। तहव्वुर राणा को मौत की सजा भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की सुरक्षा का जिम्मा SWAT कमांडो को ही क्यों ? क्या है SWATकी खासियत?

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: 'तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण UPA सरकार के प्रयासों की बदौलत' पी चिदंबरम ने क्या बताया?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज