• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की अब खैर नहीं ! 2 IPS उगलवाएंगे राज, दयान दिलाएंगे सजा, क्यों हैं इनका दबदबा?

मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में है। उससे पूछताछ और सजा दिलाने में तीन अफसरों का अहम रोल रहने वाला है।
featured-img

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा अब NIA की कस्टडी में है। अब उससे मुंबई आतंकी हमलों का राज उगलवाया जाएगा। (Tahawwur Rana) मगर क्या आपको पता है कि तहव्वुर राणा के मिशन को अंजाम तक पहुंचाने में तीन अफसरों की अहम भूमिका रहने वाली है। इनमें आशीष बत्रा, जया रॉय के साथ जाने-माने वकील दया कृष्णन शामिल हैं। क्यों खास हैं यह अफसर? जानते हैं...

कौन हैं 1997 बैच के IPS आशीष बत्रा?

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को पूछताछ के लिए NIA की कस्टडी में सौंपा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब राणा से आतंकी हमलों के राज उगलवाए जाएंगे। इसमें नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA के इंस्पेक्टर जनरल आशीष बत्रा का काफी अहम रोल रहने वाला है। आशीष बत्रा 1997 बैच के IPS हैं। बत्रा ने 2019 में NIA जॉइन की। इससे पहले नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने वाली झारखंड जैगुआर के IG भी रह चुके हैं। बत्रा ने ही नक्सलियों की संपत्ति को UAPA में चिन्हित कर जांच की। बत्रा को लेकर कहा जाता है कि मिशन को अंजाम तक पहुंचाकर ही मानते हैं।

Tahawwur Rana

राणा केस में जया रॉय का अहम रोल !

NIA में DIG जया रॉय की भी तहव्वुर राणा केस में अहम भूमिका रहने वाली है। जया 2011 बैच की IPS हैं। जया ने भी 2019 में NIA जॉइन की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया रॉय झारखंड के साइबर क्राइम हब जामताड़ा में SP रह चुकी हैं। तब उन्होंने साइबर गैंग पर ताबडतोड़ कार्रवाई कर उनका नेटवर्क तोड़ दिया था। इसके बाद जया रॉय ने NIA जॉइन किया तो यहां भी कई बड़े मामलों में उनका अहम योगदान रहा। अब माना जा रहा है कि तहव्वुर राणा को सजा दिलाने में उनकी अहम भूमिका रहेगी।

राणा के खिलाफ केस लड़ेंगे दयान कृष्णन !

26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ कानूनी लड़ाई में दयान कृष्णन का भी अहम रोल माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दयान कृष्णन जाने-माने वकील हैं। वह तहव्वुर राणा केस में बतौर लीड प्रोसीक्यूटर काम कर रहे हैं। दयान ने ही इस मामले में अमेरिका की अदालत में भारत का पक्ष रखा, अब दिल्ली में राणा के खिलाफ मुकदमा लड़ेंगे। इनकी टीम में कुछ और वकील भी शामिल हैं। दयान निर्भया गैंगरेप केस से लेकर संसद पर हमले के मामले में भी काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 14x14 के कमरे में रहेगा 26/11 का गुनहगार, सिर्फ ‘स्पेशल 12’ को मिलेगी एंट्री

यह भी पढ़ें: कैसे भारत लाया गया तहव्वुर राणा? जानिए मामले से जुड़ी पिछले 24 घंटे की पूरी कहानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज