नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tahawwur Rana: मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत ! अमेरिकी कोर्ट का क्या फैसला?

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया। अमेरिकी कोर्ट ने राणा की मांग खारिज करदी।
11:06 PM Apr 07, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। (Tahawwur Rana Extradition) अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। अब तहव्वुर राणा का भारत को प्रत्यर्पण जल्द होने की संभावना है।

प्रत्यर्पण पर रोक की मांग खारिज

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई हमलों के आरोपी ने अपनी याचिका में भारत पर कई आरोप लगाए थे। उसने ह्यूमन राइट्स वॉच 2023 की रिपोर्ट का हवाला दिया था। तहव्वुर राणा ने कहा था भारत की भाजपा सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों विशेष तौर पर मुस्लिमों के साथ भेदभाव करती है। मुझे भारत को सौंपा गया तो पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम होने की वजह से वहां प्रताड़ित किया जाएगा।

तहव्वुर की दलील हुईं अस्वीकार

64 साल का तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का है। अभी अमेरिका के लॉस एंजिलिस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है। उसने 27 फरवरी को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक लगाने के लिए आपातकालीन आवेदन पेश किया था। जिसे पिछले महीने ही अस्वीकार कर दिया। इसके बाद राणा ने फिर नए सिरे से आवेदन किया। अब राणा के इस आवेदन को भी अदालत की ओर से खारिज कर दिए जाने की खबर है।

अब भारत लाया जाएगा तहव्वुर राणा !

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को काफी समय से भारत लाने की तैयारी चल रही है। इस बीच तहव्वुर राणा ने बचने के लिए अमेरिकी अदालत की शरण ली। भारत के खिलाफ कई बातें कहीं, मगर अदालत की ओर से तहव्वुर राणा की इन दलीलों को खारिज कर दिया गया है। जिसके बाद अब तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिका तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे चुका है।

यह भी पढ़ें: Dubai Crown Prince: दुबई के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा...मुंबई में किससे होगी खास मुलाकात?

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'मोदीजी ने दिया अमेरिकी टैरिफ का करारा जवाब...' कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान

Tags :
Mumbai attack caseTahawwur Rana ExtraditionUS court did not stop extraditionतहव्वुर राणा आएगा भारततहव्वुर राणा प्रत्यर्पणमुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article