नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राणा की वापसी से पाकिस्तान कांपा, अब खालिस्तानी पन्नू को घसीटकर लाएगा भारत, हर साजिश का हिसाब होगा!

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद अब खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिह पन्नू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रट के चेयरपर्सन...
09:34 AM Apr 11, 2025 IST | Rajesh Singhal

Tahawwur Rana Extradition India: तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद अब खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिह पन्नू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रट के चेयरपर्सन एमएस बिट्टा के तीखे बयान ने पन्नू की बैचनी बढ़ा दी है। बिट्टा ने साफ शब्दों में कहा....अब अगला नबंर पन्नू का है, भारत उसे भी कानून के शिकंजे में लाकर रहेगा।

बिट्टा ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल को दिया है। (Tahawwur Rana Extradition India) बिट्टा ने कहा कि तहव्वुर राणा ही मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इनको फंडिंग करती है।

पाकिस्तान की पोल खुलेगी... दुनिया देखेगी असली चेहरा

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रट के चेयरपर्सन एमएस बिट्टा ने कहा कि जो भी आज के भारत की तरफ बुरी नजर से देखेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। जहां भी होंगे, उन्हें पकड़ लेंगे और मुकदमा दर्ज होगा, सजा मिलेगी। बिट्टा ने कहा कि तहव्वुर राणा को लाया जाना भारत की कामयाबी है। बिट्टा ने कहा कि कसाब से पूरी जानकारी मिल गयी थी।

तहव्वुर राणा को उल्टा लटकाकर होगी पूछताछ

अब ये हमें अपने आकाओ के बारे में बताएगा। बिट्टा ने कहा कि अब तहव्वुर राणा को उल्टा लटका करके पूछताछ करेंगे कि उसके साथ आईएसआई या और कौन साथ में था। बिट्टा ने कहा कि तहव्वुर राणा के भारत में आने के साथ ही आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान एक्सपोज होगा। बिट्टा ने कहा कि इससे साफ होगा कि मुंबई हमले में उस वक्त के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का क्या रोल था।

बिट्टा का आरोप है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का बहुत बड़ा अड्डा है, जो पूरी दुनिया में आतंक फैलाते हैं। अमेरिका से हमें तहव्वुर राणा को भारत लाने में समय जरूर लगा, मगर अब पाकिस्तान और नंगा होगा। बिट्टा ने कहा कि पंजाब में आतंकी गतिविधियां फैलाने की कोशिश करने वालों की बारी भी जल्द आएगी। पंजाब पर पंजाब फाइल बनेगी। बिट्टा ने कहा कि कोई भी आतंकी सरगना भगवान नहीं होता। गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे लोगों के साथ सबकी बारी आएगी।

ये भी पढ़ें:  कौन हैं वकील पीयूष सचदेवा? जो लड़ेंगे केस उस आतंकी का, जिसने देश को दहला दिया!

 

ये भी पढ़ें:  Tahawwur Rana: ‘सरकार ने अच्छा काम किया, हम तारीफ करते हैं’ तहव्वुर को भारत लाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बयान

 

Tags :
Anti-Terrorist Front IndiaGurpatwant Singh PannuIndia Action on TerrorismIndia Pakistan TerrorISI Terror Networkkhalistani terroristsMS BittaMumbai Attacks 26/11National Security IndiaTahawwur RanaTahawwur Rana ExtraditionTahawwur Rana Extradition IndiaTerrorist Extradition Indiaआईएसआई नेटवर्कएमएस बिट्टाएमएस बिट्टा बयानऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंटखालिस्तानी आतंकवादीगुरपतवंत सिंह पन्नूतहव्वुर राणातहव्वुर राणा प्रत्यर्पणभारत की आतंक पर कार्रवाईभारत की राष्ट्रीय सुरक्षाभारत पाकिस्तान आतंकवादमुंबई हमला 26/11

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article