Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को किस देश के एयर स्पेस से लाया गया, पाकिस्तानी रुट से क्यों किया किनारा?
Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को कल 10 अप्रैल को भारत लाया गया। NSG कमांडो और NIA टीम अमेरिका से विशेष विमान से तहव्वुर राणा को भारत लेकर आई। (Tahawwur Rana) इस दौरान रास्ते में एक जगह रात को हॉल्ट किया गया, तो पाकिस्तान के एयर स्पेस से भी दूरी बनाई गई। तहव्वुर को ला रहे विमान का रुट क्यों डायवर्ट किया गया? इसकी क्या वजह रही बताते हैं...
तहव्वुर राणा को लाने में क्यों लगा वक्त?
तहव्वुर राणा को लेकर NSG कमांडो और NIA टीम 9 अप्रैल को अमेरिका से विशेष विमान से भारत के लिए रवाना हुई। इसके बाद गुरुवार शाम इस विमान ने दिल्ली में लैंड किया। राणा को भारत लाने में इतना वक्त क्यों लगा? इसकी दो वजह हैं। पहली तहव्वुर राणा को जिस विशेष विमान से भारत लाया जा रहा था, उसने बुधवार रात रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में हॉल्ट किया गया। दूसरी वजह है कि इस विमान को पाकिस्तान के एयर स्पेस से लाने की बजाय यूरोप से खाडी देशों के एयरस्पेस से लाया गया।
पाकिस्तान एयरस्पेस से दूरी क्यों बनाई?
मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को पाकिस्तान के एयर स्पेस के बजाय यूरोप से खाड़ी के देशों के एयरस्पेस में लाया गया। इसके बाद अरब सागर से गुजरात के रास्ते फ्लाइट दिल्ली पहुंची। तहव्वुर राणा को पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं लाने की वजह यह बताई जा रही है कि पाकिस्तान का एयर स्पेस काफी संवेदनशील है। इसके अलावा तहव्वुर पाकिस्तानी आर्मी का वेटरन भी रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के रुट से दूरी बनाई गई।
अब 18 दिन की कस्टडी में तहव्वुर राणा
26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद एयरपोर्ट पर ही उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद उसे NIA हेड क्वार्टर ले जाया गया। देर रात तहव्वुर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। NIA की ओर से अदालत से तहव्वुर राणा को कस्टडी में सौंपने का आग्रह किया गया। इसके बाद देर अदालत ने तहव्वुर राणा को NIA को 18 दिन की कस्टडी में सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका की हिचकिचाहट की वजह से India-US ट्रेड डील में हो रही देरी… इंडिया ग्लोबल समिट में बोले जयशंकर
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में फिर भारतीय दूतावास में हुआ हमला, की गई तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस
.