Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा ने पूछा कब तक खत्म होगा केस ? कानूनी सलाहकारों ने क्या बताया?
Tahawwur Rana Case Investigation: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत में मुकदमा कब तक खत्म हो जाएगा? क्या इसमें लंबा वक्त लग सकता है? (Tahawwur Rana Case Investigation) NIA की कस्टडी में सौंपे गए तहव्वुर राणा ने अपने कानूनी सलाहकारों से कुछ इस तरह के सवाल किए। जिसके बाद कानूनी सलाहकारों ने उसे जवाब भी दिए। तहव्वुर राणा के सवालों का कानूनी सलाहकारों ने क्या जवाब दिया? आपको बताते हैं..
केस खत्म होने में कितना वक्त लगेगा?
26/11 को मुंबई को दहलाने की साजिश में शामिल तहव्वुर राणा को अमेरिका ने भारत को सौंप दिया। गुरुवार को उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया गया। इसके बाद से तहव्वुर राणा NIA की कस्टडी में है। NIA की टीम उससे मुंबई हमलों से जुड़े कई सवालों के जवाब तलाश रही है। मगर कुछ सवाल ऐसे भी हैं, जिनका जवाब तहव्वुर राणा को चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहव्वुर राणा जानना चाहता है कि उसके खिलाफ मुकदमा खत्म होने में कितना वक्त लगेगा?
सलाहकारों ने आतंकी को दिया जवाब !
तहव्वुर राणा ने अपने कानूनी सलाहकारों से सवाल किया कि भारत में उसके खिलाफ केस कब तक खत्म होगा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके जवाब में कानूनी सलाहकारों ने तहव्वुर राणा को बताया कि उसके खिलाफ केस खत्म होने में 5 से 10 साल का समय लग सकता है। कानूनी सलाहकारों ने तहव्वुर को यह भी बताया कि अभी उसके खिलाफ चार्जशीट पेश की जाएगी। इसमें भी करीब एक साल का वक्त लग सकता है। जिसके बाद राणा के चेहरे पर चिंता की लकीर नजर आई।
तहव्वुर राणा को मिले हैं दो वकील
आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली न्यायिक विधि सेवा आयोग की तरफ से दो वकील दिए गए हैं। उसने इनसे कुछ और सवाल भी किए, जिनका कानूनी सलाहकारों ने उसे जवाब दिया। भारत आने के बाद उसकी जो तस्वीर सामने आई, उसमें वह सफेद दाढ़ी और बालों में दिखा। तहव्वुर राणा ने उस वक्त ब्राउन जंपसूट पहना हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहव्वुर राणा बढ़ती उम्र के साथ कई परेशानियों से जूझ रहा है। फिलहाल वह NIA की कस्टडी में है और NIA की टीम उससे मुंबई हमलों को लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की बेगम या कोई और...? बुर्के वाली महिला का अब खुलेगा राज !
यह भी पढ़ें: Digvijay Singh: 'PM मोदी को इसका श्रेय नहीं दिया जा सकता' क्या बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह?
.