नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की बेगम या कोई और...? बुर्के वाली महिला का अब खुलेगा राज !

मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा से जांच एजेंसी एक महिला के बारे में भी जानना चाहती हैं। वह इसके साथ भारत में घूमा था।
04:46 PM Apr 12, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाए जाने के बाद अब NIA की कस्टडी में है। NIA उससे 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों से जुड़े हर राज का पर्दाफाश करने के लिए पूछताछ कर रही है। (Tahawwur Rana) इस बीच चर्चा है कि जांच एजेंसी तहव्वुर राणा से एक महिला के बारे में भी जानना चाहती है। आतंकी हमलों से पहले तक यह महिला तहव्वुर राणा के साथ नजर आई थी।

तहव्वुर के साथ घूमने वाली महिला कौन थी?

मुबंई को दहलाने की साजिश का आरोपी तहव्वुर राणा भारत में NIA की कस्टडी में है। जांच एजेंसी उससे मुंबई आतंकी हमलों के बारे में पूछताछ कर रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी तहव्वुर राणा जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने में काफी आनाकानी कर रहा है। मगर जांच एजेंसी उससे हर एंगल से राज उगलवाने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जांच एजेंसी तहव्वुर राणा से एक महिला के बारे में भी जानकारी जुटाना चाहती है। यह महिला तहव्वुर राणा के साथ घूमा करती थी।

दिल्ली से आगरा तक हर जगह रही मौजूद !

तहव्वुर राणा के NIA की कस्टडी में आने के बाद उसको लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जांच एजेंसी तहव्वुर राणा के साथ भारत में साए की तरह घूमने वाली एक महिला के बारे में भी पूछताछ करेंगी। मुंबई आतंकी हमलों से पहले तहव्वुर राणा इस महिला के साथ उत्तर प्रदेश के एक शहर में घूमता नजर आया था। ऐसे में जांच एजेंसी जानना चाहती हैं कि यह महिला कौन थी और उसका तहव्वुर राणा के साथ क्या कनेक्शन था?

तहव्वुर राणा की बेगम या कोई और...?

मुंबई आतंकी हमलों से पहले तहव्वुर राणा भारत में था। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि तब तहव्वुर राणा एक महिला के साथ आगरा और दिल्ली में घूमता दिखा था। कथित तौर पर तहव्वुर राणा ने इस महिला को अपनी बेगम बताया था। मगर क्या वो सच में तहव्वुर राणा की पत्नी थी? या फिर उसका तहव्वुर राणा के साथ कोई और कनेक्शन था। अब जांच एजेंसी इस सच से पर्दा उठाना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका की हिचकिचाहट की वजह से India-US ट्रेड डील में हो रही देरी… इंडिया ग्लोबल समिट में बोले जयशंकर

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को किस देश के एयर स्पेस से लाया गया, पाकिस्तानी रुट से क्यों किया किनारा?

Tags :
26/11 Mumbai attack26/11 मुंबई आतंकी हमलाMumbai attackNIA Investigation Mumbai AttackTahawwur Ranaतहव्वुर राणातहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछमुंबई आतंकी हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article