नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पूछताछ में तहव्वुर राणा का ड्रामा! हर सवाल पर बीमारी का बहाना, NIA की कोशिशें बेअसर

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने करीब 4 घंटे तक गहन पूछताछ की। लेकिन उसने जांच...
07:39 AM Apr 12, 2025 IST | Rajesh Singhal

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने करीब 4 घंटे तक गहन पूछताछ की। लेकिन उसने जांच में सहयोग नहीं किया। (Tahawwur Rana)तहव्वुर से पूछताछ सुबह 11.15 बजे शुरू हुई थी. उसे करीब 11.10 बजे उसकी सेल से निकाल कर इंटेरोगेशन रूम में ले जाया गया था।

आरोपी बनाता रहा बीमारी का बहाना...

इससे पहले करीब 10.30 से 11 बजे के बीच NIA अधिकारियों की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें तहव्वुर राणा से पूछताछ को लेकर एक रूपरेखा तैयार की गई थी।  सूत्रों  की माने तो तहव्वुर पूछताछ में अपनी बीमारी का हवाला देकर जांच से बचने की कोशिश कर रहा है। कोर्ट ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उसे शुक्रवार सुबह एनआईए मुख्यालय लाया गया।

हमले से पहले की थी इन शहरों की यात्रा

एनआईए के अनुसार, राणा ने नवंबर 2008 में अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद, हापुड़, आगरा और मुंबई की यात्रा की थी। एजेंसी का मानना है कि ये यात्राएं भारत के विभिन्न हिस्सों में हमलों की पूर्व तैयारी का हिस्सा थीं।

कोर्ट ने राणा की हर 24 घंटे में मेडिकल जांच और हर दूसरे दिन वकील से मिलने की अनुमति देने का आदेश दिया है। एनआईए अब उसके संपर्कों, वित्तीय लेन-देन और आतंकी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं पर जांच आगे बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को किस देश के एयर स्पेस से लाया गया, पाकिस्तानी रुट से क्यों किया किनारा?
यह भी पढ़ें:  Shahnawaz Hussain: ‘तहव्वुर राणा को गेटवे ऑफ इंडिया के सामने फांसी दी जाए’ शाहनवाज हुसैन की मांग, विपक्ष को क्या कहा?
Tags :
2008 mumbai terror attack26/11 Mumbai attackAnti-Terror InvestigationMumbai TerrorMumbai Terror AttackMumbai Terror AttacksNIA CustodyPakistan Terror LinksTahawwur RanaTahawwur Rana ExtraditionTahawwur Rana Extradition NewsTerrorism in Indiaएनआईए पूछताछतहव्वुर राणाबीमार आरोपी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article