• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पूछताछ में तहव्वुर राणा का ड्रामा! हर सवाल पर बीमारी का बहाना, NIA की कोशिशें बेअसर

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने करीब 4 घंटे तक गहन पूछताछ की। लेकिन उसने जांच...
featured-img

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने करीब 4 घंटे तक गहन पूछताछ की। लेकिन उसने जांच में सहयोग नहीं किया। (Tahawwur Rana)तहव्वुर से पूछताछ सुबह 11.15 बजे शुरू हुई थी. उसे करीब 11.10 बजे उसकी सेल से निकाल कर इंटेरोगेशन रूम में ले जाया गया था।

आरोपी बनाता रहा बीमारी का बहाना...

इससे पहले करीब 10.30 से 11 बजे के बीच NIA अधिकारियों की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें तहव्वुर राणा से पूछताछ को लेकर एक रूपरेखा तैयार की गई थी।  सूत्रों  की माने तो तहव्वुर पूछताछ में अपनी बीमारी का हवाला देकर जांच से बचने की कोशिश कर रहा है। कोर्ट ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उसे शुक्रवार सुबह एनआईए मुख्यालय लाया गया।

हमले से पहले की थी इन शहरों की यात्रा

एनआईए के अनुसार, राणा ने नवंबर 2008 में अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद, हापुड़, आगरा और मुंबई की यात्रा की थी। एजेंसी का मानना है कि ये यात्राएं भारत के विभिन्न हिस्सों में हमलों की पूर्व तैयारी का हिस्सा थीं।

कोर्ट ने राणा की हर 24 घंटे में मेडिकल जांच और हर दूसरे दिन वकील से मिलने की अनुमति देने का आदेश दिया है। एनआईए अब उसके संपर्कों, वित्तीय लेन-देन और आतंकी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं पर जांच आगे बढ़ा रही है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज