नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जानिए कौन है तहव्वुर राणा, जिसकी वापसी से कांपी दिल्ली-मुंबई, जेलों में तैनात स्पेशल फोर्स!

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और देश का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकी तहव्वुर राणा बुधवार को भारत लाया जा सकता है। दिल्ली और मुंबई की जेलों...
09:49 AM Apr 10, 2025 IST | Rajesh Singhal
Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और देश का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकी तहव्वुर राणा बुधवार को भारत लाया जा सकता है। दिल्ली और मुंबई की जेलों को तैयार किया जा रहा है। यहां की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है।

बताया जा रहा है कि राणा को भारत में लाने के तुरंत बाद ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया जाएगा। कुछ हफ्ते एनआईए उससे हिरासत में पूछताछ करेगी। (Tahawwur Rana) पाकिस्तानी मूल का तहव्वुर राणा लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। उसने 26/11 मुंबई हमले में अमेरिका आंतकी डेविड हेडली की मदद की थी।

NIA करेगी सबसे पहले गिरफ्तार

भारत में आने के बाद तहव्वुर राणा को सबसे पहले एनआईए 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी। उसके बाद तहव्वुर राणा को NIA के हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा. उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी।  दिल्ली एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच राणा को NIA हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा। कई लेयर की सिक्योरिटी होगी.... दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में उसे ले जाया जाएगा। दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी।

राणा के पास कनाडा की नागरिकता

तहव्वुर राणा के पास कनाडा की नागरिकता है। उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर मुंबई हमले की साजिश रची थी। राणा ने दाऊद गिलानी उर्फ डेविड कोलमैन हेडली को भारत की यात्रा करने में मदद पहुंचाई थी।

ट्रंप ने किया था भारत भेजने का एलान

पीएम मोदी की फरवरी महीने में अमेरिकी यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का एलान किया था। भारत सरकार 2019 से आतंकी राणा के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी थी। अमेरिका से तहव्वुर राणा को भारत लाने की निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय कर रहा है।

हेडली और ISI से थे गहरे रिश्ते

अमेरिकी अदालतों में पेश दस्तावेजों के मुताबिक राणा और डेविड हेडली मुंबई हमलों की साजिश रचने वाले मुख्य शख्स थे। दोनों के आईएसआई अधिकारी मेजर इकबाल से घनिष्ठ संबंध थे। जांच में यह भी सामने आया कि तहव्वुर राणा ने दुबई से मुंबई की यात्रा की थी। पुलिस की जांच रिपोर्ट बताता है कि वह 11 से 21 नवंबर 2008 तक पवई स्थित रेनेसां होटल में ठहरा था। उसके जाने के पांच दिन बाद यानी 26 नवंबर को मुंबई आतंकी हमलों से दहल उठा था।

तहव्वुर राणा को 2011 में मिली थी 13 साल की सजा

अमेरिका ने साल 2009 में डेविड हेडली को गिरफ्तार किया था। हेडली की मां का संबंध पाकिस्तान से है। वहीं पिता अमेरिकी नागरिक हैं। इस कारण हेडली के पास अमेरिका की नागरिकता है। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा अभी लॉस एंजिलिस के एक मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर में है। 2011 में राणा को दोषी ठहराया गया था। उसे 13 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

166 की जान गई, कसाब जिंदा पकड़ा गया

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते मुंबई पर भीषण आतंकी हमला किया। हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की जान गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए। आतंकियों ने होटल, रेलवे स्टेशन और अस्पताल जैसे कई सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाया। इस हमले ने देश को हिला दिया। सुरक्षाबलों ने चार दिन की कड़ी कार्रवाई के बाद एकमात्र जिंदा आतंकी अजमल कसाब को पकड़ने में सफलता पाई।

ये भी पढ़ें: इंदिरा इज इंडिया’ पार्ट-2? ‘सोनिया हिंदुस्तान’ नारे पर रविशंकर बोले…क्या फिर वही घमंड!

ये भी पढ़ें:  गुजरात में आसमान से आग, बिहार-झारखंड में ओलों की बौछार…देश पर मौसम का डबल अटैक!

Tags :
26/11 Mumbai Terror Attackajmal kasabDavid Headley and RanaLashkar-e-Taiba InvolvementMumbai Attacks 2008NIA Investigation Mumbai AttackTahawwur RanaTahawwur Rana Extradition TodayTahawwur Rana Role in 26/11अजमल कसाबतहव्वुर राणातहव्वुर राणा आएगा भारततहव्वुर राणा भारत वापसीतहव्वुर राणा भारत समाचारदिल्ली एयरपोर्ट सुरक्षामुंबई हमला 26/11लश्कर-ए-तैयबा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article