Supreme Court: 'ऐसी टिप्पणी से बचना चाहिए...'इलाहाबाद HC की किस टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट को एतराज
Supreme Court on Allahabad HC: सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। (Supreme Court on Allahabad HC) इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से रेप के आरोपी को जमानत देने के मामले में की गई टिप्पणी पर एतराज जताया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी बातें करते समय सावधान रहने की जरुरत है। क्या है मामला? सुप्रीम कोर्ट ने किस टिप्पणी पर एतराज जताया? जानते हैं...
'ऐसी टिप्पणी से बचना चाहिए'
सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट बेंच की ओर से कहा गया कि इस मामले में जमानत दी जा सकती है। मगर शिकायतकर्ता ने खुद ही मुसीबत को आमंत्रित किया। यह क्या चर्चा है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए, न्यायाधीशों को इस बात का बहुत ख्याल रखना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इस टिप्पणी को असंवेदनशील बताया।
रेप केस में टिप्पणी का मामला
इलाहाबाद हाईकोर्ट में पिछले दिनों रेप के एक मामले में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से रेप के आरोपी को जमानत दे दी गई। वहीं इस फैसले के साथ एक टिप्पणी भी की गई, जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने एतराज जताया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से कथित तौर पर इस टिप्पणी में कहा गया था कि महिला MA की छात्रा है, वह अपने कृत्य की नैतिकता और महत्व समझने में सक्षम थी। मगर शिकायतकर्ता ने शराब पीकर आवेदक के घर जाने के लिए सहमत होकर खुद ही मुसीबत को आमंत्रित किया।
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
रेप के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से आरोपी को जमानत देने के इस आदेश के खिलाफ सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। पीड़िता की मां की ओर से हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई इस याचिका पर सुनवाई हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की खुद ही मुसीबत को आमंत्रित करने वाली टिप्पणी को असंवेदनशील बताया और ऐसी टिप्पणी को लेकर सावधानी बरतने की बात कही।
यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा में महिलाओं ने सुनाई आपबीती तो अबू आजमी ने भाजपा पर ही लगा दिया दंगे का आरोप
यह भी पढ़ें: "लातों के भूत बातों से नहीं मानते, डंडा चलाओ" – बंगाल हिंसा पर बोले CM योगी, दीदी रह गईं सन्न