• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सूटकेस खोला तो निकली मोहब्बत! हॉस्टल में हुई रोमांटिक एंट्री, वीडियो ने इंटरनेट हिला दिया

सोनीपत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में रहने वाला एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड...
featured-img

Sonipat Viral Video: सोनीपत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में रहने वाला एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर अंदर लाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसका यह फिल्मी स्टाइल प्लान तब फेल हो गया जब सूटकेस में मौजूद लड़की के मुंह से अचानक चीख निकल पड़ी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती भी उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा है या बाहर से आई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, युवक ने अपनी प्रेमिका को एक बड़े सूटकेस में बंद कर दिया और उसे बॉयज हॉस्टल में ले जाने की कोशिश की। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हॉस्टल में एंट्री के टाइम लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल पड़ी तैनात गार्ड को सूटकेस पर शक हो गया। जब गार्ड ने सूटकेस खोलकर चेक किया, तो अंदर से युवक की गर्लफ्रेंड निकली। यह देखकर न सिर्फ गार्ड, बल्कि वहां मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे प्यार की नई ‘हाइट’ बता रहे हैं, तो कुछ इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना ठहरा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “प्यार में लोग सूटकेस तक पहुंच गए, अब क्या बैग में बॉयफ्रेंड भी आएगा?” वहीं, एक अन्य ने टिप्पणी की, “हॉस्टल के नियम तोड़ने की यह तरकीब तो वाकई अनोखी है!

यह भी पढ़ें: Chenab Bridge: अब श्रीनगर तक मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, 1,315 मीटर ऊंचे चिनाब ब्रिज से गुजरेगी वंदे भारत

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी बना रहीं बंगाल को बांग्लादेश? गिरिराज सिंह का हमला, लालू-तेजस्वी को भी घेरा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज