नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shivraj Singh: केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान बाल-बाल बचे ! काफिले की कार पलटी, हाई-वे पर मचा हड़कंप

केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान के काफिले में शामिल पुलिस जीप देवास जाते वक्त पलट गई। तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
05:09 PM Apr 05, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Shivraj Singh Chouhan MP: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाल-बाल बचे। केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान भोपाल से देवास की तरफ जा रहे थे, (Shivraj Singh Chouhan MP) अचानक उनके काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस वाहन पलटने से इसमें सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें अब सीहोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, इस हादसे के बाद एकबारगी तो हाई-वे पर भी हड़कंप की स्थिति बन गई।

केंद्रीय मंत्री के काफिले की कार पलटी !

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की कार मध्यप्रदेश में दुर्घटना का शिकार हो गई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से देवास की तरफ जा रहे थे, उनका काफिला भोपाल से निकलकर आष्टा थाना इलाके के बेदाखेडी गांव के पास पहुंचा था। तभी केंद्रीय मंत्री के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की जीप अचानक असंतुलित हो गई और फिर पलट गई। केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल पुलिस जीप के अचानक पलट जाने से हाई-वे पर भी एकबारगी हड़कंप की स्थिति बन गई।

ASI सहित तीन पुलिसकर्मी घायल

देवास जिले के पास केंद्रीय मंत्री के काफिले की कार पलटने से हुए हादसे में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है। तीनों पुलिसकर्मियों को पहले स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सीहोर अस्पताल रैफर किया गया है। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में तीनों पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट नहीं लगी, तीनों पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगने की बात सामने आ रही है। इनमें एक ASI भी शामिल है, जिन्हें सीने में चोट बताई गई है।

आज MP के दौरे पर आए शिवराज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मध्यप्रदेश के दौरे पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने खातेगांव में दिवंगत भाजपा नेता शंभुकुमार बाकलीवाल के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने गुजरात के बनासकाठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। बनासकाठा में हुए इस हादसे में MP के 18 लोगों की मौत हो गई थी। शिवराज सिंह चौहान ने इनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें: Population Control Bill: वक्फ बिल के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानून...! क्या बोलीं साध्वी ऋतंभरा ?

यह भी पढ़ें: MP News: यहां बहुत प्यार से बात हो रही है... माहौल बिगाड़ा तो सूरज-चांद नहीं देख पाओगे, एसडीएम ने किसे दी

Tags :
Police jeep escorting Union minister overturnedShivraj Chauhan's visit to Dewasshivraj singh chouhan mpUnion Minister Shivraj Singh Chouhanकेंद्रीय मंत्री के काफिले की कार पलटीकेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहानदेवास न्यूज एमपीमध्यप्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article