• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इतने बड़े और चमकीले कद्दू देख शिवराज बोले- खेत में मेहनत कभी धोखा नहीं देती

राजनीति की व्यस्त गलियों से कुछ पल चुराकर जब कोई नेता मिट्टी की सौंधी खुशबू से मिलता है, तो वो क्षण केवल तस्वीरों में नहीं... दिलोें में बस जाता है। जब वह नेता स्वंय....
featured-img

Shivraj Singh Chouhan : राजनीति की व्यस्त गलियों से कुछ पल चुराकर जब कोई नेता मिट्टी की सौंधी खुशबू से मिलता है, तो वो क्षण केवल तस्वीरों में नहीं... दिलोें में बस जाता है। जब वह नेता स्वंय एक किसान हो, तो यह रिश्ता और भी गहरा हो जाता है। केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब विदिशा में अपने खेतो को हाल देखने पहुंचे...तो आंखों में चमक और चेहरे पर संतोष साफ झलक रहा था। (Shivraj Singh Chouhan ) खेतों में लहराती फसल और चमकते कद्दू देखकर वे खुद को रोक नहीं सके और बोले... एक किसान के लिए उसकी फसल ही उसकी असली दौलत होती है। मैं भी किसान हूं, बाद में कुछ और...

विदिशा में खेतों की हरियाली देख बोले शिवराज...

केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह ने इतनी अच्छी फसल देखकर उनका मन आनंद से भर गया है। फसल बहुत अच्छी हुई है और पौधों का स्वास्थ्य भी अच्छा है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ सब्जियां हाथों में लेकर भी देखीं। शिवराज सिंह ने कहा कि ऐसी फसल देखकर ऐसा लगता है कि मेहनत सफल हो गई। उन्होंने बताया कि अपने खेत में उन्होंने कद्दू की फसल भी लगाई थी।

बहुत ही सुंदर और चमकीले कद्दू उग रहे हैं। इसकी सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है... अब ये कद्दू बाजारों में भी जाने लगे हैं। उन्होंने पूरे खेत का दौरा किया और हर एक सब्जी को हाथों में लेकर देखा। टमाटर से लेकर कद्दू तक... बढ़िया उग रही सब्जियां देखकर उसका मन खुश हो गया।

ये भी पढ़ें:  Tarrif War: चीन ने ट्रंप पर 125% टैरिफ ठोक कर किया हिसाब बराबर, जिनपिंग ने यूरोप से की अपील—क्या होगा वैश्विक बाजार का हाल?

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने उठाया बड़ा कदम, वाराणसी गैंगरेप केस पर दोषियों को पकड़ने का दिया अल्टीमेटम!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज