• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री की पुत्रवधू की राजनीति में एंट्री ! भाजपा स्थापना दिवस पर क्या बोलीं अमानत ?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुत्रवधू अमानत के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
featured-img

Shivraj Singh Chauhan: मोदी सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुत्रवधू राजनीति में कदम रखने वाली हैं। केंद्रीय मंत्री (Shivraj Singh Chauhan) शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की पत्नी अमानत बंसल चौहान के भाजपा स्थापना दिवस पर दिए एक बयान से यह कयास लगाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में अमानत चौहान ने क्या कहा? अमानत की सियासत में एंट्री के क्यों कयास लगाए जा रहे हैं? आपको बताते हैं..

अमानत चौहान की सियासत में एंट्री !

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुत्रवधू जल्द सक्रिय राजनीति करती नजर आ सकती हैं। भाजपा स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश के भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान की पुत्रवधू अमानत बंसल चौहान ने शिरकत की थी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। इस दौरान अमानत ने कहा कि वह क्षेत्र की बेटी और बहु बनकर लोगों की सेवा करती रहेंगी। इसी बयान से उनके राजनीति में एंट्री लेने की चर्चा है।

भाजपा स्थापना दिवस पर क्या बोलीं अमानत?

अमानत ने भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनीति के माध्यम से देश की सेवा कर रहे हैं। उन्हें क्षेत्र की जनता खूब प्यार-दुलार देती रही है। इसके लिए हम सभी क्षेत्रवासियों के आभारी हैं। अमानत ने कहा कि वह पहली बार भैरूंदा की धरती पर आई हैं। जिस गर्मजोशी से लोगों ने उनका स्वागत किया है, उससे वह अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी बेटी और बहु के रूप में जनता की सेवा करुंगी।

Shivraj Singh Chauhan

भैरूंदा से शिवराज सिंह का गहरा नाता

मध्यप्रदेश के बुदनी भैरूंदा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गहरा नाता रहा है। शिवराज सिंह चौहान खुद कई बार सार्वजनिक तौर पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं। अब रविवार को उनकी बहु अमानत ने भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करते रहने की बात कही है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में वह चौहान परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में यहां से सियासत शुरु कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Jairam Ramesh: मोदी और ट्रम्प की तुलना क्यों कर रहे जयराम रमेश ? कह दी यह बड़ी बात

यह भी पढ़ें: ‘ब्लैक मंडे’ के बाद क्या आएगा ‘ब्लैक ट्यूजडे’, जब एक झटके में बंद हो गए थे 11 हजार बैंक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज