• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sheikh Hasina: आग से खेलेंगे तो जल जाएंगे...शेख हसीना का मुहम्मद युनूस पर सबसे बड़ा हमला !

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार युनूस पर बड़ा हमला बोला है।
featured-img

Sheikh Hasina On Muhammad Yunus: बांग्लादेश की स्वनिर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद यूनुस पर अब तक का सबसे बड़ा जुबानी हमला बोला है। (Sheikh Hasina On Muhammad Yunus) शेख हसीना ने कहा कि यूनुस ने ही सत्ता की भूख मिटाने के लिए विदेशी ताकतों के साथ हाथ मिलाया और देश को तबाह करने की साजिश रची। शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को लेकर और क्या कहा? जानते हैं...

'मोहम्मद यूनुस आत्मकेंद्रित और स्वार्थी'

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर फिर हमला बोला। खासतौर से उन्होंने मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए। शेख हसीना ने कहा कि यूनुस स्वार्थी और आत्मकेंद्रित शख्त हैं। बांग्लादेश में स्वतंत्रता आंदोलन के चिह्नों को मिटाया जा रहा है। मुक्ति योद्धाओं का भी अपमान किया जा रहा है। शेख हसीना ने कहा कि हमने मुक्ति योद्धाओं की याद जीवित रखने के लिए सभी जिलों में मुक्ति योद्धा परिसर बनाए थे। मगर उन्हें जला दिया जा रहा है।

Sheikh Hasina On Muhammad Yunus

'आग से खेलोगे तो जल जाओगे'

शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर बांग्लादेश के इतिहास को मिटाने का आरोप लगाया। शेख हसीना ने कहा कि क्या यूनुस इसे सही ठहरा सकते हैं? इतना ही नहीं शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस को दो टूक शब्दों में चेतावनी भी दी। शेख हसीना ने कहा कि आग से खेलोगे तो यह आग आपको भी जला देगी। इससे पहले शेख हसीना ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश लौटने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा था कि कोई तो वजह है कि अल्लाह ने उन्हें जीवित रखा।

'बांग्लादेश में सबकुछ खत्म हो गया'

हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर हमला बोलते हुए कहा कि उस पैसे और सत्ता के भूखे व्यक्ति ने देश को नष्ट करने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल किया। उन्होंने BNP और जमात-ए-इस्लामी पर अवामी लीग के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया। हसीना ने समर्थकों को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हजारों कारखाने बंद हो गए। होटल, अस्पताल, सबकुछ खत्म हो रहा है। अवामी लीग के नेताओं को फंसाया जा रहा है। शेख हसीना ने यूनुस को आतंकवादी तक बता दिया।

यह भी पढ़ें: Bengal: बंगाल में फिर हिंसा...पुलिस से झड़प, गाडियों में तोड़फोड़-आगजनी ! फिर क्यों मचा बवाल ?

यह भी पढ़ें: Mehul Chowksi: मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यर्पण में कितना वक्त लगेगा? बचने की क्या कर रहा तैयारी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज