Sheikh Hasina: क्या अब शेख हसीना को लौटना पड़ेगा बांग्लादेश? यूनुस सरकार का क्या है नया प्लान?
Sheikh Hasina Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अब शेख हसीना पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। (Sheikh Hasina Bangladesh) बांग्लादेश पुलिस अब कुछ ऐसा एक्शन लेने वाली है, जिसके बाद शेख हसीना की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का क्या है नया प्लान? शेख हसीना की इससे क्यों बढ़ सकती हैं मुश्किलें? जानिए...
शेख हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस !
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस कुछ ऐसा प्लान कर रहे हैं। जिससे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना मुश्किल में फंस सकती है। युनूस सरकार शेख हसीना पर कानूनी शिकंजा कसने में जुट गई है। बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल को एक आवेदन दिया है। जिसमें उसने 12 लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की है। इनमें शेख हसीना का नाम भी शामिल है। इसके बाद अब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
बांग्लादेश पुलिस ने कसा कानूनी शिकंजा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले साल बांग्लादेश से भागकर भारत आ गईं थीं। शेख हसीना को छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश छोड़ना पड़ा। शेख हसीना 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं। अब बांग्लादेश की पुलिस उन पर कानूनी शिकंजा कस रही है। जिसके तहत रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बांग्लादेश पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि कई मुकदमों और आरोपों के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया शुरु की गई है।
क्या अब हसीना को लौटना होगा बांग्लादेश?
शेख हसीना सहित हसीना सरकार में मंत्री रहे कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ वारंट भी जारी किए गए हैं। इनमें नरसंहार सहित कई गंभीर आरोप हैं। इससे पहले 21 जनवरी को भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना को भारत से वापस लाने को लेकर बयान दिया था। युनूस सरकार की ओर से कहा गया कि अगर शेख हसीना को बांग्लादेश लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दखल की जरुरत पड़ी, तो इसकी भी मांग की जाएगी। ऐसे में अब रेड कॉर्डर नोटिस के बाद माना जा रहा है कि इससे शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ सकती है और उनक पर कानूनी शिकंजा कस सकता है।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Incident: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही, बाढ़ और भूस्खलन से रामबन में 3 की मौत, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: Sanjay Bhandari Case: संजय भंडारी को भगोड़ा घोषित करना ठीक नहीं, कोर्ट ने ईडी से 3 मई तक मांगा जवाब