नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शेख हसीना की बांग्लादेश में जल्द वापसी, 'इंसाफ का दिन आएगा' बयान से राजनीतिक हलचल तेज!

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना जल्द ही मुल्क वापसी के संकेत दे रही हैं, हालांकि इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। इस दौरान, उन्होंने अंतरिम सरकार...
03:15 PM Apr 08, 2025 IST | Rajesh Singhal

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना जल्द ही मुल्क वापसी के संकेत दे रही हैं, हालांकि इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। इस दौरान, उन्होंने अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। शेख हसीना ने बांग्लादेश के वर्तमान हालात को लेकर कहा कि यह अब एक 'आतंकवादी मुल्क' बन चुका है। इसके अलावा, यह संभावना जताई जा रही है कि बांग्लादेश में इस साल के अंत तक चुनाव हो सकते हैं।

सोशल मीडिया पर आवामी लीग के नेताओं से बातचीत में शेख हसीना ने कहा, "अल्लाह ने किसी कारण से मुझे जीवित रखा है, और वह दिन जल्द आएगा, जब इंसाफ होगा।( (Sheikh Hasina) ) उन्होंने कहा कि आवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों के साथ जल्द इंसाफ किया जाएगा। हसीना ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक ऐसा व्यक्ति हैं, "जिसने कभी लोगों से प्यार नहीं किया

बांग्लादेश अब 'आतंकवादी मुल्क' में....

हसीना ने कहा (यूनुस) ऊंची ब्याज दरों पर छोटी रकम का कर्ज बांटा और उस धन का इस्तेमाल विदेश में शान से जीने में किया। हम तब उनकी दोहरी मानसिकता नहीं समझ सके थे, तो हमने उनकी बहुत मदद की। लेकिन लोगों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने खुद के लिए अच्छा किया। इसके बाद उन्हें ताकत की हवस हुई, जिसमें अब बांग्लादेश जल रहा है।'

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अब 'आतंकवादी मुल्क' में बदल चुका है। उन्होंने कहा, 'हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं का ऐसे कत्ल किया जा रहा है कि हम बता भी नहीं सकते। आवामी लीग, पुलिसकर्मियों, वकीलों, पत्रकारों, कलाकारों और सभी को निशाना बनाया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'बलात्कार, हत्याएं, डकैतियों की खबरें सामने नहीं आ रही हैं। अगर इन्हें रिपोर्ट किया जा रहा है, तो टीवी चैनल और अखबारों को निशाना बनाया जा रहा है।' हसीना ने कहा, '... और अब हमें ये मुल्क में वापस नहीं आने दे रहे हैं। मुझे लोगों को खोने का दुख पता है। अल्लाह मुझे सलामत रखे हुए हैं, क्योंकि शायद वह चाहते हैं कि मेरे जरिए कुछ अच्छा काम हो। जिन लोगों ने अपराध किए हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। यह मेरी शपथ है।

ये भी पढ़ें: Sambhal Juma Masjid: बदला गया संभल की शाही मस्जिद का नाम, ASI ने भेजा जुमा मस्जिद नाम से नया साइन बोर्ड

 

ये भी पढ़ें: केदार जाधव BJP में शामिल होंगे, पुणे से शुरू होगी उनकी सियासी यात्रा, बड़ा राजनीतिक कदम!

Tags :
Awami League LeadersBangladesh ElectionBangladesh Government IssuesBangladesh interim Prime Minister Mohammad YunusBangladesh PoliticsBangladesh politics updateformer Prime Minister Sheikh HasinaJustice Day Sheikh HasinaMohammad Yunus AllegationsMohammad Yunus BangladeshSheikh Hasina Bangladesh ReturnSheikh Hasina disappearancesबांग्लादेश चुनावबांग्लादेश राजनीतिबांग्लादेश राजनीतिक उथलपुथलबांग्लादेश सरकारशेख हसीना आरोपशेख हसीना बयान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article