नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, IIT से की है पढ़ाई

1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा आरबीआई के नए गवर्नर होंगे।
06:32 PM Dec 09, 2024 IST | Girijansh Gopalan
संजय मल्होत्रा आरबीआई के नए गवर्नर होंगे।

आसंजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर नियुक्‍त हुए हैं। संजय मल्होत्रा शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। बता दें कि शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्‍म हो रहा है। संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

संजय मल्होत्रा होंगे नए गवर्नर

बता दें कि संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे। मल्होत्रा का कार्यकाल बुधवार से शुरू होकर तीन साल का होगा। बता दें कि यह नियुक्ति मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने की है। 10 दिसंबर को आरबीआई के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है, जिसके बाद संजय मल्होत्रा नए गवर्नर का पद संभालेंगे।

कौन हैं संजय मल्होत्रा?

जानकारी के मुताबिक संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। बता दें कि संजय मल्होत्रा नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बने थे। इससे पहले वो ऊर्जा मंत्रालय में अडिशनल सेक्रेटरी के पद पर भी काम कर चुके थे। संजय मल्होत्रा ने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री आईआईटी कानपुर से ली है। वहीं उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अपना मास्टर्स पूरा किया है।

IIT और प्र‍िसंटन से पढ़े हैं संजय

बता दें कि संजय मल्‍होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स किया है।  संजय मल्होत्रा के पास  33 साल का व्यापक अनुभव है। उन्होंने बिजली, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी और खनन जैसे कई क्षेत्रों में काम किया है।

शक्तिकांत दास 6 साल से गवर्नर

बता दें कि शक्तिकांत दास ने 6 साल पहले आरबीआई गवर्नर की जिम्मेदारी उर्जित पटेल के अचानक से इस्तीफा देने के बाद संभाली थी। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को RBI के 25वें गवर्नर बने थे। उन्होंने उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद यह पदभार संभाला था। शक्तिकांत दास का कार्यकाल भी तीन साल का था, जिसके बाद उनका सेवा विस्तार हुआ था। लेकिन अब आगामी मंगलवार को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

Tags :
1990 batch IAS officer of Rajasthan cadre1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारीDepartment of Financial ServicesGovernment of IndiaNew Governor Sanjay MalhotraRBIRBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्राSanjay Malhotra will be the new GovernorSanjay Malhotra will be the new Governor of RBISecretary Sanjay MalhotraShaktikanta Dasthe current Governor of RBIआरबीआईआरबीआई के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दासडिपाटर्मेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेजनए गवर्नर संजय मल्होत्राभारत सरकारशक्तिकांत दाससचिव संजय मल्होत्रासंजय मल्होत्रा होंगे नए गवर्नर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article