Sambhal: संभल में नया विवाद ! जामा मस्जिद के बाद अब जनेटा शरीफ दरगाह की जांच
Sambhal Dargah Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के बाद अब नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है। यह विवाद जनेटा शरीफ दरगाह को लेकर शुरु हुआ है, (Sambhal Dargah Dispute) ग्रामीणों का दावा है कि यह दरगाह सरकारी जमीन पर बनाई गई है। इसके बाद प्रशासन की ओर से इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। दरगाह के पास लगने वाले मेले के लिए भी परमिशन नहीं दी गई है।
अब दरगाह की जमीन पर विवाद
संभल में जामा मस्जिद के बाद अब जनेटा शरीफ दरगाह की जमीन को लेकर विवाद उठता दिख रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि दरगाह वक्फ संपत्ति पर नहीं बनाई गई है। यह सरकारी जमीन पर बनी हुई है। एक शख्स ने खुद को दरगाह का मुतवल्ली घोषित कर जमीन पर कब्जा कर लिया है। यहां हर साल वह मेले के नाम पर अवैध वसूली भी करता है। इस शिकायत के बाद प्रशासन की ओर से दरगाह के मुतवल्ली से दस्तावेज मांगे गए।
क्या सरकारी जमीन पर बनी है दरगाह?
दरगाह की देखरेख कर रहे शख्स की ओर से इस मामले में कुछ दस्तावेज प्रशासन को सौंपे गए हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अभी तक दस्तावेजों में कहीं भी दरगाह की जमीन वक्फ संपत्ति होने की बात सामने नहीं आई है। अब इस जमीन को लेकर जांच करवाई जा रही है। अगर यह वक्फ संपत्ति की जगह सरकारी जमीन हुई, तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन करवा रहा जांच
यह पूरा मामला चंदौसी के बनियाखेडा के जनेटा गांव का है, जहां दरगाह भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत मिली थी। शिकायत में यह भी बताया गया था कि दरगाह की जमीन पर अवैध कब्जा होने के साथ यहां हर साल मेला लगाया जाता है, जिसके नाम पर अवैध वसूली की जाती है। इसके बाद प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए और दरगाह की जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज मांगे। अब प्रशासन के स्तर पर इसकी जांच करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: योगी का बड़ा बयान, मुर्शिदाबाद हिंसा में वक्फ के नाम पर हिंदुओं को खींचकर मारा जा रहा, जाने क्या बोले
यह भी पढ़ें: बढ़िया चाय और..." बंगाल हिंसा के बीच TMC सांसद यूसुफ पठान ने चाय पीते हुए कर दी पोस्ट, मचा बवाल