• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Saif Ali Khan: सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, पत्नी करीना और बेटी सारा लेने आईं अस्पताल

सैफ अली खान पांच दिनों बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। सैफ को लेने उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनकी बेटी सारा अली खान अस्पताल पहुंचीं।
featured-img

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पांच दिनों बाद सोमवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। सैफ को लेने उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनकी बेटी सारा अली खान अस्पताल पहुंची थीं। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जब सैफ अली खान बाहर निकले तो उनके हाथ पर काली पट्टी बंधी नजर आई। इसके अलावा एक्टर की गर्दन पर भी पट्टी बंधी हुई थी। इस दौरान सैफ ने वहां अस्पताल के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों को थम्स-अप दिखाकर उनका अभिवादन किया और अपनी कार में बैठकर घर के लिए निकल गए।

बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात घर पर चोरी करने के इरादे से आए एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को कई चोटें आई थीं। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब इलाज के 5 दिन बाद सैफ को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

सैफ के साथ मौजूद दिखें मुंबई पुलिस के अधिकारी

सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से टाइट सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंच चुके हैं। अस्पताल से निकलते समय उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था। इसके अलावा अभिनेता के साथ मुंबई पुलिस के अधिकारी को भी देखा गया।

घर की सिक्योरिटी भी बदली, लगे CCTV कैमरे

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सैफ के घर की सिक्योरिटी बदल दी गई है। सैफ और उनका परिवार बांद्रा की जिस सद्गुरु शरण नाम की बिल्डिंग की 7वीं मंजिल में रहता है, वहां घर के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से घर की खिड़कियों में ग्रिल्स लगवाई जा रही हैं। बिल्डिंग के बाहर बैरिकेड भी लगाए जा रहे हैं।

कैसे पकड़ा गया आरोपी

सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस को कड़ी मशक्त करनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और सैफ के घर के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इस दौरान मुंबई पुलिस को 9 जनवरी का एक सीसीटीवी फुटेज मिला। ये फुटेज बांद्रा रेलवे स्टेशन का था। इस फुटेज में हमलावर एक बाइकर पर जाता दिखा। हमलावर को पहचानने के लिए पुलिस ने चेहरा पहचानने वाली टेक्निक का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बाइक के नंबर की पहचान की और बाइकर को पकड़ा। इसी बाइक की मदद से पुलिस को सैफ के हमलावर का सुराग मिला। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा।

जानकारी के मुताबिक, वारदात वाले दिन के बाद हमलावर वहीं पास में एक गार्डन में छिपा हुआ था। तीन से चार घंटे वह उसी गार्डन में झाड़ियों के बीच छिपा रहा। फिर उसने एक दूकान पर जाकर कपड़े बदले और सुबह करीब 8.30 मिनट पर बांद्रा रेलवे स्टेशन से दादर के लिए ट्रेन ले ली।

saif ali khan attacker

पुलिस को आरोपी की पहली लीड बांद्र स्टेशन से ही मिली थी। लेकिन दादा जाने के बाद उससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई। फिर पुलिस ने चेहरा पहचानने वाली तकनीक की मदद से बांद्रा रेलवे पर आरोपी से मिलते जुलते दिखने वाले लोगों के चेहरों को मिलाने की कोशिश की, जो पिछले कुछ दिनों में वहां आ जा रहे थे।

उसी जांच के दौरान पुलिस को पता चला की 1 जनवरी को आरोपी बांद्रा स्टेशन में दिखा। इसके बाद वह  9 जनवरी को अंधेरी में दिखा। फिर उसी दिन दोपहर 12 बजे के लगभग एक बाइक पर दिखा। पुलिस ने बाइक के मालिक का पता निकाला। तब पुलिस को पता चला की बाइक का मालिक ठाणे का रहने वाला एक युवक है। पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद ठाणे के लेबर कैम्प से आरोपी को पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूल किया। मुंबई पुलिस के मुताबिक हमलावर का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। वह पड़ोसी देश बांग्लादेश का रहने वाला। पुलिस कस्टडी में शरीफुल से हमले को लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं।

ये भी पढ़ेंः

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज