Saif Ali Khan Attack Case: सीधे हाथ में चाकू, उल्टे हाथ में ब्लेड...सैफ अली पर हमले की रात क्या हुआ?
Saif Ali Khan Attack Case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की रात क्या हुआ था? इसकी पूरी जानकारी अब सामने आई है। (Saif Ali Khan Attack Case) बांद्रा पुलिस ने सैफ अली पर हमले के मामले में 1600 से ज्यादा पेज की चार्जशीट पेश की है। जिसमें हमलावर की घर में एंट्री, सैफ अली खान पर हमले से लेकर उसके गायब हो जाने तक की पूरे घटनाक्रम का ब्योरा दिया गया है। सैफ अली खान पर हमले की रात क्या हुआ? चार्जशीट में क्या बताया गया है? बताते हैं...
'सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसा हमलावर'
अभिनेता सैफ अली खान के घर 15 जनवरी की रात एक अनजान शख्स घुस आया और फिर उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में अब बांद्रा पुलिस की ओर से 1613 पेज की चार्जशीट पेश की गई है। जिसमें इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है। चार्जशीट के मुताबिक सैफ अली खान ने पुलिस को बताया कि हमलावर उनके बेटे जेह के कमरे में घुसा था। उस वक्त सैफ अली खान सोए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी करीना कपूर कुछ देर पहले ही रात डेढ़ बजे के करीब घर लौटी थीं।
'एक हाथ में चाकू, दूसरे में था ब्लेड'
बांद्रा पुलिस के मुताबिक सैफ अली खान ने बताया कि रात 2 बजे जेह की केयर टेकर के चिल्लाने की आवाज सुनी। उसने हमारे कमरे में आकर बताया कि कोई जेह के कमरे में घुस आया है और पैसे मांग रहा है। केयर टेकर ने बताया कि उसके हाथ में चाकू भी है। इसके बाद सैफ अली और करीना जेह के कमरे में पहुंचे तो वहां टोपी लगाए काले कपड़े पहने एक शख्स खड़ा था। सैफ अली के मुताबिक आरोपी के सीधे हाथ में चाकू था और दूसरे हाथ में ब्लेड ले रखी थी।
सैफ अली ने पकड़ा तो कर दिया हमला
पुलिस के मुताबिक सैफ अली खान की ओर से बताया गया कि हमलावर जेह के काफी करीब था। इसके बाद सैफ अली ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। दोनों के बीच हाथापाई हो गई, तभी आरोपी ने चाकू से सैफ अली खान पर हमला कर दिया। हमले के बाद करीना कपूर ने जेह को कमरे से निकालने को कहा, इसके बाद करीना, जेह और केयर टेकर कमरे से निकल गए। सैफ अली ने आरोपी को धक्का देकर कमरे का गेट बंद कर दिया। इसके बाद सैफ अली 12वीं मंजिल पर गए, इस बीच बाकी सर्वेंट आ गए। मगर फिर चोर गायब हो गया।
यह भी पढ़ें: Aligarh: '20 साल साथ रह लिए ना, अब इसे भूल जाओ' ससुर से क्या बोला सास के साथ भागा दामाद?
यह भी पढ़ें: चारु आसोपा की फाइनेंशियल हालत एक्स पति राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा बेटी को दूर करने का तरीका ढूंढ लिया है