• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Population Control Bill: वक्फ बिल के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानून...! क्या बोलीं साध्वी ऋतंभरा ?

वक्फ बिल पारित होने के बाद क्या अब जनसंख्या नियंत्रण कानून आएगा? साध्वी ऋतंभरा ने इस पर बयान दिया है।
featured-img

Sadhvi Ritambhara: वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद क्या अब जनसंख्या नियंत्रण कानून भी जल्द लाया जाएगा? (Sadhvi Ritambhara) इस मुद्दे पर साध्वी ऋतंभरा का बयान आया है। साध्वी ऋतंभरा ने वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद खुशी जताई और कहा कि इससे मुस्लिम समुदाय भी खुश है। इसके साथ ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी अपनी राय पेश की। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर साध्वी ऋतंभरा ने क्या कहा? आपको बताते हैं...

'वक्फ संशोधन बिल से मुस्लिम समुदाय खुश'

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो चुका है, हालांकि दोनों सदनों से बिल पारित होने के बाद भी इसका विरोध जारी है। AIMIM के असदुद्दीन औवेसी से लेकर कांग्रेस नेता तक वक्फ एक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे हैं। इस बीच इस मुद्दे पर अब साध्वी ऋतंभरा का बयान आया है। साध्वी ऋतंभरा का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी चाहते थे कि वक्फ अधिनियम में संशोधन हो। क्योंकि जो लोग वक्फ बोर्ड में थे, वह बहुत अजीब व्यवहार कर रहे थे। मगर अब वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय में खुशी है।

Sadhvi Ritambhara

'सीमाहीन अधिकार मिलना राष्ट्रहित में नहीं'

साध्वी ऋतंभरा ने वक्फ बोर्ड को लेकर कहा कि किसी भी अथॉरिटी को सीमाहीन अधिकार मिलना राष्ट्रहित में नहीं है। इसलिए संशोधन जरुरी था। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल में जो भी हुआ सबके साथ विचार विमर्श करने के बाद ही हुआ है। विपक्ष तो राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहा है। मेरा विपक्ष से भी अनुरोध है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के लिए चिंतन किया जाना बहुत जरूरी है। इसमें हिंदू- मुस्लिम का नजरिया नहीं होना चाहिए। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि संसद से वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद सभी लोग खुश हैं।

वक्फ बिल के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानून!

संसद से वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद अब साध्वी ऋतंभरा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता जताई है। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि अब देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून भी आना चाहिए, क्योंकि जनसंख्या नियंत्रण किए बिना आप जितने चाहे संसाधन विकसित कर लें, वह हमेशा कम ही पड़ेंगे। इसलिए देश में इस मुद्दे पर चिंतन होना जरुरी है। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि इस मुद्दे परर चिंतन चल भी रहा है। सबके साथ विचार कर देशहित में जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लाना चाहिए। साध्वी ऋतंभरा ने यह भी कहा कि देश में जब भी जनसंख्या असंतुलन हुआ, इसका नुकसान हिंदुओं को ही उठाना पड़ा। कश्मीर इसका उदाहरण है।

यह भी पढ़ें: UP: आयकर विभाग ने ऐसा क्या किया ? मथुरा के किसान के घर मच गया हड़कंप

यह भी पढ़ें: AIMWPLB की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने कहा, 'वक्फ बोर्ड ने ईमानदारी से नहीं किया काम'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज