• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Aligarh: '20 साल साथ रह लिए ना, अब इसे भूल जाओ' ससुर से क्या बोला सास के साथ भागा दामाद?

अलीगढ़ में सास-दामाद की स्टोरी में नया अपडेट है। दामाद ने ससुर से कहा है कि 20 साल साथ रह लिए, अब इसे भूल जाओ।
featured-img

Saas Damad Love Story Aligarh: अलीगढ़ में अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ भाग जाने वाली मां अब किस हाल में है? इसको लेकर नया अपडेट आया है। (Saas Damad Love Story Aligarh) दामाद के साथ फरार हुई सास की पड़ताल के दौरान पता लगा है कि दोनों उत्तराखंड की वादियों की सैर करने पहुंचे। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई, मगर शायद सास- दामाद को इसकी भनक लग गई। जिसकी वजह से अब फिर दोनों ने ठिकाना बदल लिया है।

'20 साल साथ रह लिए, अब इसे भूल जाओ'

अलीगढ़ में कुछ दिनों पहले सामने आई सास-दामाद की लव स्टोरी की चर्चा अब हर जुबान पर है। यहां एक मां ने अपनी ही बेटी का घर बसने से पहले उजाड़ दिया। महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ भाग गई। खबर है कि दोनों शादी कर चुके हैं। इस बीच सामने आया है कि जब महिला के पति ने दामाद से संपर्क करने की कोशिश की, तो दामाद ने उसे धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दामाद ने ससुर से कहा कि आप 20 साल इसके साथ रह लिए, अब इसे भूल जाओ। दोबारा कॉल मत करना।

Saas Damad Love Story Aligarh

दामाद-सास की उत्तराखंड की वादियों की सैर

दामाद और सास की यह अनोखी प्रेम कहानी बेहद चौंकाने वाली है। बेटी का कहना है कि उसके लिए मां अब जिए या मरे कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं पति का कहना है कि उसे भी पत्नी से कोई रिश्ता नहीं रखना। बस वह घर से चुराकर ले गई लाखों की नकदी और ज्वैलरी वापस लौटा दे। दामाद के साथ भागी महिला के पति ने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी है, पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि दोनों उत्तराखंड की वादियों की सैर करने गए थे। हालांकि पुलिस वहां पहुंची तब तक दोनों ने ठिकाना बदल लिया।

बेटी के पति को दिल दे बैठी सास !

यह अनोखी प्रेम कहानी अलीगढ़ की है, जहां जितेंद्र कुमार ने बेटी की शादी के लिए लड़का देखा था। दोनों की सगाई हो गई और शादी की तारीख भी तय हो गई। शादी में सिर्फ 9 दिन ही बचे थे, तभी बेटी की मां घर से लापता हो गई। इस बीच पता चला कि बेटी का मंगेतर भी लापता है। इसके बाद इस अनोखी प्रेम कहानी का खुलासा हुआ और पता चला कि सास दामाद के साथ भाग गई है। महिला अपने घर से बेटी की शादी के लिए रखे 5 लाख रुपए और ज्वैलरी भी ले गई। महिला के पति ने पुलिस से गहने और नकदी बरामद कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: चारु आसोपा की फाइनेंशियल हालत एक्स पति राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा बेटी को दूर करने का तरीका ढूंढ

यह भी पढ़ें: राजस्थान के जैसलमेर में AI से पैदा हुआ पक्षी का बच्चा, ऐसा करने वाला भारत बना दुनिया का पहला देश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज