वाड्रा से ED में फिर पूछताछ, प्रियंका और रॉबर्ट दफ्तर में मौजूद, बोले...'आज झेल रहे हैं, समय बदलेगा!'
Robert Vadra : हरियाणा की शिकोपुर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। वाड्रा इस बार अपनी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। जैसे ही वे दफ्तर के बाहर पहुंचे, प्रियंका ने उन्हें गले लगाया और फिर वाड्रा अधिकारियों से पूछताछ के लिए भीतर चले गए।(Robert Vadra) इस दौरान प्रियंका गांधी ईडी कार्यालय के वेटिंग रूम में मौजूद रहीं। मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सहित कई राज्यों में ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।
रॉबर्ट वाड्रा ने साधा निशाना
ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले Robert Vadra ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम किसी से डरते नहीं हैं। हम निशाने पर हैं क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए। हम सॉफ्ट टारगेट नहीं हैं, हम हार्ड टारगेट हैं।”
उन्होंने कहा कि जिस केस में उन्हें सवालों का सामना करना पड़ रहा है, उसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में उन्हें दो बार क्लीन चिट मिल चुकी है। वाड्रा ने सवाल उठाया कि सात साल बाद उन्हीं सवालों को फिर से उठाना क्या दर्शाता है? उन्होंने जोर देकर कहा, “मैं कभी भी नजरअंदाज नहीं करूंगा, मैं पूरी मजबूती से यहां आया हूं और सभी सवालों के जवाब दूंगा।”
Robert Vadra ने कहा, “आज हम झेल रहे हैं, लेकिन समय बदलेगा तो हो सकता है कि उन्हें भी झेलना पड़े। मुझे किसी चीज से डर नहीं लगता, कोई चीज छुपी नहीं है। मैं सत्य में विश्वास करता हूं और मुझे भरोसा है कि अंत में सत्य की ही जीत होगी।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
ईडी की कार्रवाई के विरोध में देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने जोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली स्थित AICC कार्यालय के बाहर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है और लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है।
फेसबुक पोस्ट में जताई नाराजगी
पूछताछ से पहले Robert Vadra ने फेसबुक पर लिखा, “मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है। मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और बच्चों को उपहार देने की योजना बनाई थी।” उन्होंने कहा, “लोगों की जरूरतों को पूरा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। मैं किसी भी अन्यायपूर्ण दबाव का सामना करने के लिए तैयार हूं।”
मंगलवार को भी ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। उस दिन भी उन्होंने ईडी की कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया था और कहा था कि अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने पर उन्हें टारगेट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हाईवे भी बनेंगे हाईटेक! गडकरी ने बताया फैक्टरी में सड़क निर्माण का नया फॉर्मूला, जानिए कैसे…
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर घर में जरूर लाएं ये 5 सामान, बनी रहेगी समृद्धि