अयोध्या में रामनवमी की धूम, राम मंदिर में सूर्यतिलक, यूपी-बंगाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Ram Navami 2025: देशभर में रामनवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया जा रहा है। देवी देवताओं के भक्त बड़ी संख्या में मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे है। खासतौर पर भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ी है। राम मंदिर में भगवान श्रीराम का भव्य सूर्यतिलक होने जा रहा है। त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल में भी कुछ क्षेत्रों में तनाव कि स्थिती को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। देशभर में जगह जगह शोभायात्रा निकाली जाएंगी, कई स्थानों में इन्हें कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी गई है। पीएम मोदी ने भी देशवासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
श्रद्धालुओं पर सरयू जल का छिड़काव
रामनवमी मेले में भगवान रामलला का जन्मोत्सव मनाने के लिए 5 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं। सुबह से ही वे सरयू तट पर स्नान के बाद राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। सुरक्षा के अच्छे प्रबंध किए गए हैं। धर्मपथ, रामपथ सहित मंदिरों तक जाने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं के पैदल चलने में सहूलियत के लिए वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। 8 दिनों से मठ- मंदिरों में राम कथा, रामायण पाठ सहित अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन चल रहे रहे हैं। राम मंदिर में भी उत्सव का भव्य नजारा है। पूरे मंदिर परिसर को भव्य आकर्षक लाइटों से सजाया गया है।
हर जगह भगवान श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं। सभी प्रवेश मार्ग सहित पूरे अयोध्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में एटीएस, एसटीएफ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट रखा गया है आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं अयोध्या में ड्रोन से श्रद्धालुओं पर सरयू जल का छिड़काव किया जा रहा है। जिस ड्रोन से सरयू जल का छिड़काव किया जा रहा है वह भगवा रंग का है और उस पर जय श्री राम लिखा हुआ है।
पश्चिम बंगाल
रामनवमी को लेकर पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. हाल के वर्षों में पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान समूहों के बीच झड़प होने की खबरें आई हैं. ऐसे में पुलिस का सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में कम से कम 60 यात्राएं निकाले जाने की संभावना है और यात्रा मार्गों पर निगरानी रखने के लिए उपायुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों की निगरानी में 3,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि यात्राओं पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी के जरिये निगरानी की जाएगी, साथ ही एंटाली, कोसीपोर, खिदरपुर और चितपोर जैसे शहर के विभिन्न हिस्सों में त्वरित प्रतिक्रिया दल के वाहन तैनात किए जाएंगे।
अयोध्या में रामनवमी के लिए कड़ी सुरक्षा
उत्तर प्रदेश में रामनवमी के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यूपी में सबसे बड़ा आयोजन अयोध्या में होगा। इसे लेकर अयोध्या में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तरह ही वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश में आज रामनवमी के दिन पशु वध और मांस की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।
संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी
मुंबई में पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मुंबई में रामनवमी के दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने का फैसला लिया गया है। रामनवमी के मौके पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी तैयारी करते हुए मुंबई पुलिस ने 13,580 जवानों को सड़क पर तैनात करने का फैसला किया है। मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को लेकर खास ध्यान रखा है और शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 20 डीसीपी (उपायुक्त), 51 एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) और एसआरपीएफ (स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स) की नौ टीमों को तैनात किया जाएगा. विशेषकर संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: तपती धरती, झुलसता आसमान! दिल्ली और राजस्थान में हीटवेव का कहर, लोगों का जीना मुहाल
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025: राम नवमी पर ये उपाय करने से बदल जाएगी जिंदगी, घर में आएगी सुख-समृद्धि