• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajnath Singh: 'इस्लाम विरोधी नहीं...वोट बैंक की राजनीति ' क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने औरंगजेब को हीरो बताने वालों पर करारा हमला बोला है। क्या कहा? जानिए
featured-img

Rajnath Singh on Aurangzeb: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में औरंगजेब, तैमूर का समर्थन करने वालों पर तीखा हमला बोला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि पाकिस्तान गजनवी, तैमूर, बाबर की तारीफ करे तो समझ आता है। (Rajnath Singh on Aurangzeb) मगर भारत में कुछ लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इतिहास की घटनाओं का जिक्र करते हुए इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और मुस्लिम आक्रांताओं की तारीफ करने वालों पर करारा हमला बोला।

'औरंगजेब की तारीफ मुस्लिमों का अपमान'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान गजनवी, बाबर, तैमूर की तारीफ करे तो समझ आता है। पाकिस्तान की नीति भारत विरोधी रही है। मगर भारत में कुछ लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्हें लगता है बाबर, तैमूर, औरंगजेब का समर्थन कर उन्हें मुस्लिम समाज का समर्थन मिल जाएगा? मगर मेरा कहना है कि ऐसा करना मुस्लिम समाज का भी अपमान है। भारत का मुसलमान गजनवी या बाबर को आदर्श नहीं मानता। कुछ लोग सिर्फ वोटबैंक की राजनीति के लिए झूठा नरेटिव फैला रहे हैं।

Rajnath Singh on Aurangzeb

'मुस्लिम विरोधी नहीं रहे हमारे आदर्श'

राजनाथ सिंह ने इतिहास की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे आदर्श मुस्लिम विरोधी नहीं रहे। राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की सेना में आदिवासी, किसान और मुस्लिम भी थे। हकीम खान सूर जैसे बहादुर योद्धा ने हल्दीघाटी की लड़ाई में जान दी। शिवाजी महाराज के अंगरक्षक मदारी मुस्लिम थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जैसे नायकों से सीख मिलती है कि हमारे आदर्श कभी भी इस्लाम या मुसलमान विरोधी नहीं रहे।

'हम धर्म की राजनीति नहीं करते'

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित नेहरु ने औरंगजेब को धर्मांध बताया। फिर भी कुछ लोग उसे हीरो क्यों बना रहे हैं? राजनाथ सिंह ने कहा कि यह लोग उपनिषदों का अनुवाद करवाने वाले दारा शिकोह की बात नहीं करते। देवी सरस्वती की वंदना करने का फरमान देने वाले आदिल शाह सूफी का नाम भी नहीं लेते। यह बातें क्यों छिपाई गईं? राजनाथ सिंह ने कहा कि वह धर्म की राजनीति नहीं करते। हमारे लिए हर भारतीय बराबर है।

यह भी पढ़ें: Vinay Katiyar: वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम, पश्चिम बंगाल सीएम पर विनय कटियार का जुबानी

यह भी पढ़ें: डायबिटीज को दी मात! अमित शाह ने बताया कैसे छोड़ी दवाएं और इंसुलिन – जानिए शाह का सीक्रेट फॉर्मूला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज