नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rahul Gandhi: 'US टैरिफ किन सेक्टर्स को तबाह कर देगा...?' लोकसभा में राहुल गांधी ने क्या बताया ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में भारत पर US टैरिफ का मुद्दा उठाया। पूछा- भारत सरकार का क्या प्लान है?
09:35 PM Apr 03, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rahul Gandhi On US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ ऐलान की गूंज लोकसभा में भी सुनाई दी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। (Rahul Gandhi On US Tariff) नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से भारत पर 26% जवाबी टैरिफ लगाया जा रहा है। सरकार इसको लेकर क्या कर रही है? सरकार की क्या योजना है?

US टैरिफ तबाह कर देगा- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में US टैरिफ का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारे साझेदार देश अमेरिका ने 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। यह टैरिफ हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा। हमारा ऑटोमोबाइल सेक्टर, फार्मास्युटिकल सेक्टर और कृषि सेक्टर इन सभी पर इसका असर होगा। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि मोदी सरकार अमेरिकी टैरिफ को लेकर क्या करने जा रही है?  सरकार की ओर से क्या योजना बनाई गई है? नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शून्यकाल के दौरान लोकसभा में US टैरिफ के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

क्या है डोनाल्ड ट्रम्प का टैरिफ प्लान?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 26 प्रतिशत रियायती जवाबी शुल्क लगाने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने बुधवार दो अप्रैल को व्हाइट हाउस में कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि भारत हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेता है। इसलिए हम उनसे इसका आधा 26 प्रतिशत शुल्क लेंगे। राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस ऐलान के बाद आज तीन अप्रैल को लोकसभा में यह मुद्दा उठाया और सरकार से अपनी योजना बताने को कहा। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसके साथ सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए।

चीन को लेकर राहुल गांधी ने क्या कहा?

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में US टैरिफ के अलावा चीन का मुद्दा भी उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने चार हजार वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया। सरकार क्या कर रही है? राहुल गांधी ने कहा कि हम भी चाहते हैं पड़ोसी चीन के साथ संबंध सामान्य होने चाहिए। मगर इससे पहले सीमा पर पहले की स्थिति बहाल होनी चाहिए। चीन से भारत को अपनी जमीन वापस लेनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया। हमारे 20 जवान शहीद हो गए। जबकि कुछ समय पहले मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि विदेश सचिव चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ बाय यूजर क्या है ? सरकार ने वक्फ बिल से क्यों हटाया यह प्रावधान? 

यह भी पढ़ें: ‘बताऊं कुरान में क्या लिखा है, मार हो जाएगी मार’, वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान राधा मोहन अग्रवाल का फूटा गुस्सा

Tags :
India US tariff disputeRahul Gandhi On US TariffUS tariff on IndiaUS Tariff Planअमेरिकी टैरिफ का भारत पर असरकांग्रेस नेता राहुल गांधीयूएस टैरिफ पर राहुल गांधी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article