• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rahul Gandhi: क्या ELI भी सिर्फ एक और जुमला? राहुल गांधी ने किस योजना को लेकर बोला केंद्र पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा क्या ELI की घोषणा सिर्फ जुमला था।
featured-img

Rahul Gandhi On PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फिर PM मोदी पर तीखा हमला बोला है। इस बार रोजगार से जुड़ी केंद्र की ELI योजना को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा। (Rahul Gandhi On PM Modi) राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया। मगर घोषणा के एक साल बीत जाने पर भी इसे परिभाषित तक नहीं किया गया है। राहुल गांधी ने और क्या कहा? जानते हैं...

एक साल हो गया, ELI का क्या हुआ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ELI योजना को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी ने 2024 में युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा करते हुए ELI योजना की घोषणा की थी। अब इसकी घोषणा को करीब एक साल हो चुका है, मगर अभी तक इस योजना को परिभाषित तक नहीं किया गया। योजना के लिए आया 10 हजार करोड़ का फंड भी वापस कर दिया। यह दिखाता है कि PM मोदी बेरोजगारी को लेकर कितने गंभीर हैं?

Rahul Gandhi On PM Modi

क्या ELI भी सिर्फ एक और जुमला है?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रोज नए नारे गढ़ते हैं। जबकि युवा अभी भी असल अवसरों के इंतजार में हैं। क्या ELI भी सिर्फ एक और जुमला है। राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ बड़े कॉरपोरेट्स पर ध्यान केंद्रित कर या भारत के स्वदेशी कौशल की अनदेखी कर नौकरियां पैदा नहीं की जा सकतीं। राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों नौकरियां पैदा करने का तरीका एमएसएमई में बड़े पैमाने पर निवेश है।

करोड़ों नौकरियों के लिए क्या योजना ?

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से कुछ सवाल भी किए। राहुल गांधी ने पूछा कि पीएम मोदी ने ELI की घोषणा की, 10,000 करोड़ रुपए की यह योजना कहां गायब हो गई? क्या ELI सिर्फ जुमला है? क्या आपने अपने वादों के साथ बेरोजगार युवाओं को भी छोड़ दिया है? राहुल गांधी ने पूछा कि भारत को जिन करोड़ों नौकरियों की सख्त जरूरत है, उन्हें पैदा करने के लिए आपकी ठोस योजना क्या है?

यह भी पढ़ें: इतने बड़े और चमकीले कद्दू देख शिवराज बोले- खेत में मेहनत कभी धोखा नहीं देती

यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत में 'तीसरी ताकत' की तलाश: क्या प्रशांत किशोर बदलेंगे खेल का मैदान?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज