Pahalgam: भाई से भाई को लड़ाने की साजिश, मगर... श्रीनगर में क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी?
Rahul Gandhi On Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कश्मीर का दौरा किया। उन्होंने श्रीनगर में आतंकी हमले में घायल हुए पीड़ित से मुलाकात की। (Rahul Gandhi On Pahalgam Attack) इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके अलावा राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मिले। कश्मीर दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आतंकियों ने भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश की है, मगर उनकी हर कोशिश विफल होगी।
'यह भाई से भाई को लड़ाने की साजिश'
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। आतंकी हमले के खिलाफ सरकार कड़े एक्शन की तैयारी में जुटी है। विपक्ष ने भी सरकार के हर एक्शन को समर्थन देने की बात कही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने यहां आतंकी हमले में घायल हुए शख्स से मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों ने भाई से भाई को लड़ाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। मगर सभी भारतीय एकजुट हैं, आतंकियों की हर कोशिश विफल हो जाएगी।
'सरकार के हर एक्शन में विपक्ष साथ'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह यहां पीड़ितों की मदद करने के लिए आए हैं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस हमले की निंदा की है। पूरा देश आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने आतंकी हिंसा में अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया। राहुल गांधी ने कहा कि आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश एकजुट है। सरकार के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने साफ कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के हर कदम में विपक्ष सरकार के साथ है।
उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री से की मुलाकात
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इसके बाद वह उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मिलने पहुंचे। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मुलाकात के दौरान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विस्तार से जानकारी ली है। पहलगाम में जो भी कुछ हुआ, उसके पीछे समाज को बांटने की साजिश है। भाई से भाई को लड़ाने का विचार है। ऐसे में यह बहुत अहम है कि देश का हर नागरिक एकजुट हो। हम सभी भारतीय एक साथ खड़े हों, जिससे हम मिलकर आतंकियों की कोशिश को विफल कर सकें।
यह भी पढ़ें: PoK में ट्रेनिंग, 3 साल से गायब... डायरी से निकली फोटो तो खुला राज़, जिस आतंकी का घर उड़ाया उस आसिफ की कहानी
.