Loksabha: चीन, केक और चाइनीज सूप ! लोकसभा में क्यों भिड़े राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर ?
Rahul Gandhi On China: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर नजर आए। उन्होंने चीन, अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। (Rahul Gandhi On China) राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन कब्जा ली। चीन से तनाव में 20 जवान शहीद हुए थे, अब हमारे विदेश सचिव चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे हैं। राहुल गांधी ने चीन के अलावा अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की और विदेश नीति पर सवाल उठाए।
चीन ने भारत की जमीन पर किया कब्जा
राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के बीच आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर दिखे। राहुल गांधी ने चीन को लेकर सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने संसद में शून्यकाल के दौरान कहा कि चीन ने भारत की चार हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। मगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चीन के साथ भारत के संबंध सामान्य होने चाहिए, मगर इससे पहले सीमा की पुरानी स्थिति बहाल होनी चाहिए। भारत की जमीन भारत को पास मिले। उन्होंने सरकार से पूछा कि जमीन वापस लेने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? PM चीन को खत लिख रहे हैं, हमें इसकी जानकारी नहीं है। चीन के राजदूत ने इसका खुलासा किया।
विदेश सचिव चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीन को लेकर सरकार की नीति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हमारे 20 जवान शहीद हुए, मगर हाल ही विदेश सचिव को चीनी राजदूत के साथ केक काटते देखा गया। जो काफी चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा कि विदेश नीति का मकसद बाहरी संबंधों को मैनेज करना होता है, मगर इस सरकार ने चीन को चार हजार वर्ग किलोमीटर जमीन दे दी। अब सरकार इस जमीन को वापस लेने के लिए क्या कर रही है? राहुल गांधी ने टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे सहयोगी देशों ने हम पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। इससे हमारे कृषि, ऑटोमोबाइल और फार्मास्युटिकल सेक्टर पर प्रभाव पड़ेगा। अमेरिकी टैरिफ हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा।
RSS पर हमला, सरकार पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चीन से जमीन वापस लेने के लिए क्या कर रही है? अमेरिका की तरफ से लगाए टैरिफ को लेकर क्या प्लान है? इसके बारे में बताया जाए। इस बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार इंदिरा गांधी से पूछा गया कि विदेश नीति को लेकर आपका झुकाव लेफ्ट की तरफ है या राइट की तरफ है? इस पर इंदिरा गांधी ने कहा था कि मैं भारतीय हूं, मैं स्ट्रेट में रहती हूं। राहुल गांधी ने RSS पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और RSS की अलग फिलॉसफी है। वो हर विदेशी के सामने सिर झुकाते हैं, यह उनकी संस्कृति और इतिहास का हिस्सा है।
अनुराग ठाकुर ने किया राहुल गांधी पर पलटवार
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से चीन और अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर सरकार पर सवाल उठाने के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग चीन के साथ मिलकर आरोप लगाते हैं औऱ राजनीतिक रोटियां सेकते हैं। जबकि उनकी सरकार में पड़ोसी देश को भारत की भूमि सौंप दी गई। अनुराग ठाकुर ने सवाल किया क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा लिया था? किस काम के लिए लिया था ? अनुराग ठाकुर ने कहा कि अक्साई चिन का हिस्सा किसके समय चीन ने हथियाया? कौन नेता थे जो डोकलाम की घटना के समय चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पीते रहे और सेना के जवानों के साथ जाकर खड़े नहीं हुए।
हमने चीन को एक इंच जमीन नहीं दी- दुबे
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में डोकलाम की घटना के समय भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रधानमंत्री खुद सीमा पर गए, सेना का मनोबल बढ़ाया, रक्षा मंत्री भी वहां पहुंचे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी कोई नहीं हथिया पाया। सेना ने मोदी सरकार में यह कर दिखाया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शून्यकाल में कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि आपके समय के कमजोर प्रधानमंत्री ने चीन को तिब्बत दे दिया, चीन को भूमि दे दी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कच्चातिवू द्वीप श्रीलंका को दे दिया।हमने चीन को एक इंच जमीन नहीं दी। हमें गर्व है कि आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं और पूरी दुनिया उनके सामने झुकती है।
यह भी पढ़ें: इतनी मुस्लिम चिंता क्यों? भाजपा को जिन्ना से भी बड़ा हितैषी बनाने का शौक! उद्धव का हमला
यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, किरेन रिजिजू बोले- ये बिल 'उम्मीद' है