• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rahul Gandhi: 'महात्मा गांधी ने एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रुथ लिखा, अब शायद मोदी जी...' पटना में क्या बोले राहुल गांधी ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना से मोदी सरकार पर हमला बोला। जातीय जनगणना, आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को कोसा।
featured-img

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बिहार की धरती से बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने आज पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत की। (Rahul Gandhi Bihar Visit) तो इससे पहले बेगूसराय में कांग्रेस की पलायन रोको- नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए। राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार के साथ करीब एक किलोमीटर पदयात्रा की। इसके बाद पटना से मोदी सरकार और RSS पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने करीब 38 मिनट के भाषण में क्या- क्या कहा ? जानिए..

'देश में दलित, आदिवासी सैकंड सिटीजन'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देश के संविधान में सावरकर की सोच नहीं है। इसमें महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और अंबेडकर जैसे लोगों की सोच है। मगर आज इस देश में आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग, EBC और महिला सेकेंड क्लास सिटीजन हैं। राहुल ने कहा कि यह बात मैं वैसे ही नहीं कह रहा, तेलंगाना में हमने जातीय गणना करवाई उसका पूरा डेटा हमारे पास है।

Rahul Gandhi Bihar Visit

'50% आरक्षण की फेक दीवार हम तोड़ेंगे'

राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप मजदूरों की लिस्ट निकालो, घर में काम करने वालों की लिस्ट निकालो तो 90 फीसदी दलित, आदिवासी, गरीब हैं। मैंने मोदी जी को संसद में बोला कि यह जो 50 फीसदी आरक्षण की फेक दीवार बना रखी है, इसे आप नहीं तोड़ेंगे तो हम तोड़ कर रहेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि 10-15 लोगों ने पूरे कॉरपोरेट सेक्टर को पकड़ रखा है। अंबानी-अडाणी ने कब्जा कर रखा है, GST आप देते हैं, और कर्जा माफ उनका होता है। दलितों, पिछड़ों को बैंक लोन नहीं देती है। जहां उनको ट्रेनिंग देने की जरूरत है, वहां सवर्ण बैठे हैं।

'मोदी जी माय एक्सपेरिमेंट विथ लाइज लिखेंगे'

जातीय जनगणना, आरक्षण सहित कई मुद्दों पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कोसा। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी ने माय एक्सपेरिमेंटस् विथ ट्रुथ किताब लिखी थी। मोदी जी शायद माय एक्सपेरिमेंटस् विथ लाइज लिखेंगे। उन्होने कहा कि हम जातीय जनगणना से आपको आपका हक दिलवा सकते हैं। मगर RSS के मोहन भागवत कहते हैं कि जातीय गणना नहीं होनी चाहिए। राहुल ने कहा कि अगर आपको चोट लगती है, तो डॉक्टर एक्स-रे करवाता है। वही एक्सरे हम कर रहे हैं। राहुल गांधी ने नीतीश सरकार की भी जमकर आलोचना की।

यह भी पढ़ें: बैंकॉक में हुई यूनुस-मोदी की मीटिंग के बारे में अफवाह फैला रहा बांग्लादेश, गढ़ रहा झूठी कहानियां

यह भी पढ़ें: क्या वक्फ कानून बनेगा बीजेपी का ब्रह्मास्त्र? अखिलेश-नीतीश की सियासी जमीन खिसकने का खतरा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज