Pahalgam Attack: आतंकियों के खिलाफ कैसी कार्रवाई हो? संत प्रेमानंद महाराज ने बताया
Premanand Maharaj On Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की घटना से पूरे देश में आक्रोश है। (Premanand Maharaj On Pahalgam Attack) मोदी सरकार आतंकियों और इनको शरण देने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी में जुट गई है। इस बीच पहलगाम में टारगेट किलिंग को लेकर अब संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज बता रहे हैं कि आतंकियों के खिलाफ क्या करना चाहिए?
'कैंसरग्रस्त अंग खुशी से कटवा देते हैं'
पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की घटना की संत प्रेमानंद महाराज ने भी निंदा की है। संत प्रेमानंद महाराज का कहना है कि ऐसे दुष्टों का विनाश होना चाहिए। कौनसा ऐसा धर्म है, जो दूसरों का अहित करके खुश होता है। अधर्म के मार्ग पर चलने वाले दुष्टों का विनाश करो और असहायों की मदद करो। अगर आपको पता चल जाए कि शरीर के किसी अंग में कैंसर है, उस अंग को कटवाने से ठीक हो जाएगा। तो आप पैसे देकर राजी होकर उस अंग को कटवा लेंगे।
'आतंकियों को दंडित करना भी धर्म'
संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो तो उसे तुरंत सही शासन में ले लेना चाहिए। दूसरों को पीड़ा देना, हत्या करना, दूसरों को परेशान करना...ऐसा भाव कभी भी धर्म नहीं हो सकता। ऐसे लोगों को तुरंत शासन में लेना ही धर्म है। इन्हें दंडित करना भी धर्म है। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वह लाखों लोगों को मार सकता है। हम देश, प्रजा, विश्व शांति के लिए ऐसे अधर्मियों पर अंकुश लगाएं, जो मनमानी कर हिंसा कर रहे हैं या दूसरों को दुख पहुंचा रहे हैं।
'किसी ने ऐसे धर्म की रचना नहीं की...'
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि दूसरों को दुख देना, आतंक फैलाना धर्म नहीं है। किसी भी महापुरुष ने ऐसे धर्म की रचना नहीं की है। एक आदमी लाखों लोगों को प्रताड़ित कर रहा है, ऐसे लोगों पर अंकुश लगाना ही चाहिए। ऐसे लोगों को शासन के अंकुश से ही काबू किया जा सकता है। संत प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने नाम पूछकर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी। इस टारगेट किलिंग की घटना से पूरे देश में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला: ‘गलती एक की, सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’, कश्मीरी ड्राइवर ने बताई ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें: Pahalgam Viral Video: 'इस वीडियो को शेयर ना करें...' पहलगाम के किस वीडियो को रिपोर्ट करने के लिए कह रहा
.