PM Modi: PM मोदी का वाराणसी को 3900 करोड़ का गिफ्ट, एयरपोर्ट रन-वे के नीचे सिक्स लेन टनल सबसे खास
PM Modi's Gift Varanasi: PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को 3900 करोड़ के प्रोजेक्ट का गिफ्ट दिया है। इनमें एयरपोर्ट पर रन-वे के नीचे सिक्स लेन टनल की सौगात भी शामिल है। (PM Modi's Gift Varanasi) इससे वाराणसी से लखनऊ का सफर काफी आसान हो जाएगा। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। पिछले 10 सालों में यहां करीब 45 हजार करोड़ का निवेश हुआ है, जिससे इलाके की तस्वीर बदली है। PM मोदी ने आज किन-किन परियोजनाओं की सौगात दी? जानते हैं...
एयरपोर्ट रन-वे के नीचे सिक्स लेन टनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आज 11 अप्रैल को कई सौगात दीं। PM मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तार के साथ सिक्स लेन अंडरग्राउंड टनल का तोहफा दिया। यह हाईटेक टनल वीडियो सर्विलांस सिस्टम से लैस होगी। यह टनल एयरपोर्ट रनवे के नीचे बनेगी, ऐसे में एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिहाज से टनल के दोनों साइड CRPF तैनात रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रुट पेट्रोलिंग व्हीकल और एम्बुलेंस की भी यहां तैनाती की जाएगी।
एलिवेटेड रोड, फ्लाइओवर की सौगात
पीएम मोदी ने सारनाथ से रेलवे स्टेशन तक एलिवेटेड फोरलेन सड़क की भी सौगात दी। यह सड़क 1180 मीटर लंबी होगी, जिससे बाबतपुर एयरपोर्ट से गाजीपुर, आजमगढ़ की तरफ से आने वाले लोग सीधे सारनाथ से पहुंच पाएंगे। जिला मुख्यालय, वाराणसी जंक्शन और सारनाथ रेलवे स्टेशन की दूरी भी कम हो जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। इसके साथ ही मंडुवाडीह और भिखारीपुर चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने का भी ऐलान किया गया है। इससे स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
ट्रांसपोर्टर्स के लिए ट्रांसपोर्ट नगर योजना
वाराणसी संसदीय क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट नगर की भी सौगात मिली है। VDA की ओर से वाराणसी- इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनाडाडी, मिल्कीचक, बैरवन और सरायमोहन में ट्रांसपोर्ट नगर योजना विकसित की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत बस स्टैंड, बस डिपो, पेट्रोल-CNG पम्प, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, शॉपिंग काम्प्लेक्स, होटल और ग्रीन पार्क भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा शिवमुर मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार, यूपी कॉलेज कैम्पस में सिथेंटिक हॉकी टर्फ ग्राउंड बनाया जाएगा। जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार होगा।
बुनकर-हस्तशिल्पियों के लिए यूनिटी मॉल
बुनकर-हस्तशिल्पियों के लिए यूनिटी मॉल का ऐलान किया गया है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रोजेक्ट के तहत बुनकर और शिल्पकारों को उत्पादों के लिए स्थान मिलेगा। यह मॉल कज्जाकपुरा में बनेगा। इस छह मंजिला भवन में बेसमेंट पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा क्राफ्ट म्यूजियम, गेम जोन, ओपन एयर रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। जिले को बिजली आपूर्ति में समस्या ना हो इसके लिए 500 करोड़ से ज्यादा की राशि से बिजली व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके अलावा भी पीएम मोदी की ओर से क्षेत्र को कई सौगात दी गईं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका की हिचकिचाहट की वजह से India-US ट्रेड डील में हो रही देरी… इंडिया ग्लोबल समिट में बोले जयशंकर
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में फिर साथ आए बीजेपी और AIADMK, अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान
.