नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मोदी-मस्क फोन कॉल के बाद बढ़ी उम्मीदें, क्या भारत में दौड़ेगी टेस्ला? जानिए पूरी कहानी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क से फोन पर की खास बातचीत, टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर बढ़ी उम्मीदें...
04:02 PM Apr 18, 2025 IST | Rajesh Singhal

PM Modi spoke to Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से फोन पर बात की। इस बातचीत में दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्रों में मिलकर काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। (PM Modi spoke to Elon Musk) बातचीत में भारत के तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी सेक्टर और एलन मस्क की कंपनियों के बीच बढ़ते सहयोग पर भी खास ध्यान दिया गया।

भारत अमेरिका के साथ...

पीएम ने आगे कहा-हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे। उन्होंने आगे लिखा कि हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की है। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति

इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा अगले हफ्ते के शुरू में भारत की यात्रा पर आएंगे और इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। यह यात्रा ट्रंप प्रशासन के शुल्क विवाद के कारण बढ़ते वैश्विक व्यापार व्यवधानों के बीच होगी। वेंस के कार्यालय ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेंगे।

स्टार लिंक की टीम ने की थी पीयूष गोयल से मुलाकात

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से गुरुवार को स्टारलिंक की टीम ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं थीं, इस मुलाकात में स्टारलिंक की ओर से वाइस प्रेसिडेंट चैड गिब्स और सीनियर डायरेक्टर रायन गुडनाइट मौजूद थे। यह पहला मौका था जब स्टारलिंक के किसी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सरकार से औपचारिक मुलाकात की हो, मुलाकात के दूसरे दिन ही पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बातचीत से माना जा रहा है कि अब जल्द ही भारत में स्टारलिंक की एंट्री होने वाली है।

यह भी पढ़ें:

मराठी की जगह हिंदी? महाराष्ट्र में बीजेपी की नीति पर हंगामा, विपक्ष बोला...ये भाषा की जबरदस्ती है!

प. बंगाल हिंसा: राज्यपाल ने बेघर हुए पीड़ितों से मुलाकात की, लोगों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

Tags :
ED action on Jagan ReddyModi Musk Tesla dealPM Modi Elon Musk callPM Modi spoke to Elon MuskTesla entering Indian marketTesla expansion in AsiaTesla India collaborationTesla India entry confirmedTesla India launchएलन मस्क इंडिया न्यूजएलन मस्क और मोदी बातचीतटेस्ला इंडिया अपडेटटेस्ला भारत डीलभारत में इलेक्ट्रिक कारभारत में टेस्ला की एंट्री

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article