नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pahalgam Attack: 'पहलगाम हमले के आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी...' बिहार में क्या बोले PM मोदी?

PM मोदी ने बिहार में एक कार्यक्रम में पहलगाम हमले को लेकर गुस्सा जताया और भरोसा दिलाया कि न्याय होकर रहेगा।
04:09 PM Apr 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

PM Modi On Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे, उन्होंने मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया।(PM Modi On Pahalgam Attack) इस सभा से पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ खुली जंग का ऐलान किया। पीएम मोदी कहा कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों और इसकी साजिश करने वालों को ऐसी सजा मिलेगी, जो उनकी कल्पना में भी नहीं होगी।

PM ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने मधुबनी में जनसभा की शुरुआत पहलगाम हमले में मृतक लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर की। इसके बाद पीएम मोदी ने हका कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस तरह मारा, उससे पूरा देश व्यथित है। पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश साथ खड़ा है। उन्होंने हमले में घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं, सरकार इसके लिए सभी प्रयास कर रही है।

'पहलगाम से करगिल से कन्याकुमारी तक गुस्सा'

PM मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में किसी ने बेटा खोया, किसी ने भाई खोया. किसी ने जीवनसाथी खोया। इनमें कोई बांग्ला बोलता था, कोई मराठी बोलता था। कोई उडिया, कोई गुजराती और कोई बिहार का लाल था। उनकी मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है। PM मोदी ने कहा कि हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं किया गया। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।

'आतंकियों को कल्पना से परे मिलेगी सजा'

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने यह हमला किया, उन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को ऐसी सजा मिलेगी, जो उनकी कल्पना में भी नहीं होगी। अब आतंकियों की बची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत आतंकियों की पहचान कर हर एक आतंकी और उनके आकाओं को सजा देकर रहेगा।

'धरती के अंतिम छोर तक आतंकियों का पीछा'

PM मोदी ने कहा कि भारत किसी कीमत पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा। हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जाएगा। पीएम मोदी ने इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े दुनिया के तमाम नेताओं का आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा कि हम धरती के अंतिम छोर तक उन आतंकियों का पीछा करेंगे। न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। शांति और सुरक्षा विकास की सबसे जरुरी शर्त है।

यह भी पढ़ें:  पहलगाम अटैक: हमला नया साजिश वही पुरानी! जानिए कब-कब कश्मीर की पीठ में उतारा गया 'नफरत का खंजर'?

यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi: 'ये कमीने कुत्ते नाम पूछकर मार रहे थे निर्दोष लोगों को...', आतंकियों पर औवैसी गुस्सा

Tags :
Bihar NewsJK Pahalgam terror attackpahalgam Terror AttackPM Modi On Pahalgam Attackकश्मीर पहलगाम टेरर अटैकपहलगाम आतंकी हमलापीएम मोदी का आतंकियों को संदेशपीएम मोदी का बिहार दौरामधुबनी बिहार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article