नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi:  '14 साल से चप्पल नहीं पहनी...अब PM मोदी ने खुद पहनाए जूते' कौन है यह शख्स ?

पीएम मोदी से हरियाणा दौरे के दौरान एक ऐसा शख्स मिलने पहुंचा, जिसका जिक्र खुद PM ने सोशल मीडिया पर किया है।
11:18 PM Apr 14, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (14 अप्रैल) को हरियाणा का दौरा किया। इस दौरान एक ऐसा शख्स उनसे मिलने पहुंचा, (PM Modi Haryana Visit) जिसका जिक्र अब खुद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर किया है। इससे पहले पीएम मोदी ने इस शख्स को अपने हाथों से जूते भी पहनाए। आखिर यह शख्स कौन है? पीएम मोदी ने इसे जूते क्यों पहनाए? पीएम मोदी ने इस शख्स का जिक्र सोशल मीडिया पर क्यों किया? जानते हैं...

रामपाल कश्यप की PM से मुलाकात

आज के दौर में किसी नेता के प्रति समर्थकों की दीवानगी कम ही देखने को मिलती है। मगर आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा का दौरा किया तो वह अपने समर्थक की दीवानगी को देखकर हैरान रह गए। हरियाणा दौरे के दौरान रामपाल कश्यप नाम का शख्स नंगे पांव पीएम मोदी से मिलने पहुंचा। इस दौरान जब पीएम मोदी की उससे मुलाकात हुई तो इस शख्स ने कुछ ऐसा बताया, जिसके बाद PM ने रामपाल के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इस शख्स की खास प्रतिज्ञा के बारे में सबको बताया।

PM से मिलकर 14 साल का प्रण पूरा

रामपाल कश्यप नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं। रामपाल कश्यप का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता ही देश की तस्वीर बदल सकते हैं। इसलिए उन्होंने 14 साल पहले यह प्रण लिया कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और रामपाल कश्यम पीएम मोदी से मुलाकात नहीं कर पाते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा पहुंचे तो रामपाल कश्यम की उनसे मुलाकात हुई। तो रामपाल कश्यप का 14 साल का प्रण भी पूरा हो गया। रामपाल ने खुद प्रधानमंत्री को अपने इस प्रण के बारे में बताया।

PM मोदी ने की सोशल मीडिया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब रामपाल कश्यप के प्रण के बारे में सुना तो उन्होंने खुद रामपाल को जूते पहनाए। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट भी लिखा। जिसमें उन्होंने हरियाणा के कैथल के रामपाल के प्रण का जिक्र किया और कहा कि मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं। मगर इसके साथ ही मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाय किसी सामाजिक या देशहित के कार्य का प्रण लें। इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अब रामपाल कश्यप की सब जगह चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें:  वक्फ कानून को लेकर PM मोदी का बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम वोटों की चाहत, अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती?

यह भी पढ़ें: राहुल की रणनीति से हिली सियासत, कौन पड़ेगा भारी—तेजस्वी, ममता या बीजेपी?

Tags :
Modi GovernmentPM Modi Haryana VisitPM Narendra ModiRampal kashyapपीएम मोदी हरियाणा दौराप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीरामपाल कश्यप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article