• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

EV Policy: भारत ने क्यों खारिज कर दिया चीनी कंपनी का निवेश प्रस्ताव? टेस्ला को लाने की चल रही तैयारी ! 

भारत ने चीन की ईवी कंपनी का एक बिलियन डॉलर का निवेश प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसकी क्या वजह? जानें
featured-img

Piyush Goyal On EV Policy: केंद्र सरकार ने चीन की इलेक्ट्रिकल व्हीकल कंपनी BYD के निवेश प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का इस मामले में बयान आया है। (Piyush Goyal On EV Policy) जिसमें उन्होंने कहा कि BYD जैसी चीनी कंपनियों को भारत में निवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। भारत ने चीन का निवेश प्रस्ताव क्यों ठुकराया? भारत में टेस्ला को लाने की क्या तैयारी चल रही है? इस रिपोर्ट में पढ़िए

चीन की कंपनी का निवेश प्रस्ताव खारिज

केंद्र सरकार ने चीन की ईवी कंपनी BYD को भारतीय बाजार में निवेश करने से रोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि भारत रणनीतिक सुरक्षा और हितों को देखते हुए निवेश की अनुमति देता है। चीन की कंपनी बीवाईडी इस दिशा में ठीक नहीं बैठ रही। दरअसल, चीन की इस कंपनी ने भारत में एक बिलियन डॉलर के निवेश का प्रपोजल रखा था, मगर केंद्र सरकार ने इसे ठुकरा दिया।

क्यों खारिज किया निवेश प्रस्ताव?

भारत में चीन की ईवी कंपनी के निवेश प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने की कुछ वजह भी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि चीन की इस कंपनी का मालिकाना हक किसके पास है? यह साफ नहीं था। इसके अलावा कंपनी का चीन की सरकार और सेना से भी करीबी नाता होना भी एक वजह माना जा रहा है। संभवतया इन्हीं कारणों की वजह से चीन की इस ईवी कंपनी के निवेश प्रस्ताव को खारिज किया गया है।

Piyush Goyal On EV Policy

टेस्ला को भारत में निवेश का न्योता

इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिहाज से सरकार भारत को वैश्विक केंद्र बनाना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए टेस्ला कंपनी को भारत में निवेश का न्योता दिया गया है। टेस्ला ने भारत में दो शोरुम भी लिए हैं। वहीं अपनी कारों के लिए भारत की मंजूरी के लिए भी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। हालांकि भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक उत्पादन केंद्र बनाए जाने में कई चुनौतियां भी हैं, जिन्हें दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करेंगी चाईनीज कंपनियां, भारत को होगा फायदा

यह भी पढ़ें: 1.69 लाख स्टार्टअप्स, 17 लाख नौकरियां... फिर भी सवाल? क्या इंडिया वाकई सिर्फ आइसक्रीम बेच रहा है?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज