• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही आया हार्ट अटैक, 28 साल के पायलट की मौत !

दिल्ली में एयर इंडिया के पायलट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। विमान लैंड करते ही उन्हें बेचैनी होने लगी थी।
featured-img

Pilot Death Cardiac Arrest: दिल्ली में एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन के पायलट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 9 अप्रैल को हुई। (Pilot Death Cardiac Arrest) गनीमत रही कि इससे पहले विमान लैंड कर चुका था। पायलट विमान की लैंडिंग के बाद एयरलाइन के दफ्तर में बाकी प्रक्रिया पूरी कर रहा था, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

विमान के पायलट की हार्ट अटैक से मौत

श्रीनगर से दिल्ली आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की हार्ट अटैक से मौत का मामला आया है। पायलट श्रीनगर से विमान लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद वह एयरपोर्ट पर अन्य प्रक्रिया को पूरा कर रहे थे, तभी उनको बेचैन महसूस हुई। कुछ ही देर बाद पायलट बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर पायलट को बचाया नहीं जा सका।

Pilot Death Cardiac Arrest

लैंडिंग के बाद बेहोश, फिर थम गईं सांसें

पायलट अरमान की हार्ट अटैक से मौत के बाद सामने आया कि लैंडिग के बाद ही पायलट असहज महसूस कर रहे थे। विमान की लैंडिंग के बाद कॉकपिट में ही उन्हें उल्टी हो गई। इसके बाद पायलट एयरलाइन के ऑफिस पहुंचे, जहां कार्डियक अरेस्ट आने के बाद वह बेहोश हो गया और कुछ ही देर में पायलट की सांसें थम गईं। अरमान 28 साल का था, कुछ ही दिन पहले उसकी शादी हुई थी।

पोस्टमार्टम से होगा कारणों का खुलासा

अरमान को हार्ट अटैक किन वजहों से आया? इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। हार्ट अटैक के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। इधर, पायलट के निधन के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से भी बयान जारी किया गया है। जिसमें एयरलाइन ने पायलट के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि हम उनके परिवार के साथ हैं। हर संभव मदद भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की सुरक्षा का जिम्मा SWAT कमांडो को ही क्यों ? क्या है SWATकी खासियत?

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा पहुंचा दिल्ली, BJP का पोस्‍ट- नए भारत में आतंकवादियों के लिए कोई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज