धर्म के नाम पर पाप! विवादित पादरी बजिंदर रेप केस में दोषी, मोहाली कोर्ट का बड़ा फैसला
Pastor Bajinder Singh : जब आस्था को ठगने का हथियार बनाया जाए और धर्म की आड़ में पाप का खेल खेला जाए, तो कानून का शिकंजा कसना लाजमी हो जाता है। विवादित पादरी बजिंदर सिंह, जो खुद को दिव्य शक्तियों का मालिक बताता था, आखिरकार अपने काले कारनामों की वजह से सलाखों के पीछे पहुंचने वाला है। (Pastor Bajinder Singh ) मोहाली की पॉक्सो कोर्ट ने उसे बलात्कार और यौन शोषण के मामले में दोषी करार दे दिया है। 1 अप्रैल को अदालत उसे सजा सुनाएगी।
कैसे खुला पादरी के गुनाहों का राज?
जीरकपुर पुलिस ने 2018 में एक महिला की शिकायत पर पादरी बजिंदर सिंह और उसके 6 साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। यह वही पादरी है, जो लोगों को चमत्कार के जरिए बीमारियां ठीक करने का दावा कर ठगता था। लेकिन असलियत में, वह महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका शोषण करता था। मामले में पादरी बजिंदर सिंह के अलावा अकबर भट्टी, राजेश चौधरी, सुच्चा सिंह, जतिंदर कुमार, सितार अली और संदीप उर्फ पहलवान को भी आरोपी बनाया गया था। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी), 354 (अश्लीलता), 323, 506, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन अदालत ने सबूतों के अभाव में पांच आरोपियों को बरी कर दिया और बजिंदर सिंह को दोषी करार दिया।
पादरी का काला खेल...चर्च में शोषण
चार्जशीट के मुताबिक, पादरी बजिंदर सिंह ने जीरकपुर की एक महिला को अपने चर्च में बुलाया। 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विज्डम' नाम के इस चर्च में वह पीड़िता को बहला-फुसलाकर ले गया और अश्लील हरकतें करने लगा। उसने महिला से फोन नंबर लिया और फिर लगातार अश्लील मैसेज भेजने लगा। यही नहीं, चर्च में एक अलग केबिन में बुलाकर उसने पीड़िता को डराने-धमकाने के साथ उसका यौन शोषण किया। महिला की शिकायत के बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा और कपूरथला पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की।
लंदन भागने की कोशिश में एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ्तारी
जब पादरी को एहसास हुआ कि पुलिस उसके खिलाफ सबूत जुटा रही है, तो उसने देश छोड़कर भागने की योजना बनाई। जुलाई 2018 में वह दिल्ली एयरपोर्ट पर लंदन जाने वाली फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद से ही पादरी जमानत पर बाहर था, लेकिन कोर्ट में पेश हुए सबूतों के बाद अब उसे दोषी ठहरा दिया गया है।
अब क्या होगी सजा? 1 अप्रैल को फैसला
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पादरी बजिंदर को कड़ी सजा मिलेगी? अदालत ने उसे दोषी करार दे दिया है, लेकिन 1 अप्रैल को उसे सजा सुनाई जाएगी। पीड़िता और उसके परिवार को अब इंसाफ की उम्मीद है, जबकि पादरी के समर्थकों को इस फैसले से तगड़ा झटका लगा है।
क्या यह फैसला धर्म के नाम पर ढोंग करने वालों के लिए सबक बनेगा? या फिर यह विवादित पादरी किसी कानूनी दांव-पेच से बच निकलने की कोशिश करेगा? इसका जवाब 1 अप्रैल को अदालत में मिलेगा!
यह भी पढ़ें:
Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़…सुरक्षा बलों ने मार गिराए पांच आतंकी ! 4 पुलिसकर्मी शहीद
सर्जरी के 17 साल बाद महिला को हुआ तेज दर्द, एक्स-रे में दिखी कैंची, जानिए फिर क्या हुआ?