Terrorist Attack: पहलगाम में क्या होने वाला है...? PM मोदी के कॉल के बाद कश्मीर रवाना हुए अमित शाह
Pahalgam Terrorist Attack Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद अब बड़े एक्शन की तैयारी है। (Pahalgam Terrorist Attack Updates) आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह को कॉल किया। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। अमित शाह ने इस मामले में एक हाईलेवल मीटिंग भी की है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब पहलगाम में आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।
PM मोदी का कॉल, शाह कश्मीर रवाना
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज पर्यटकों के एक ग्रुप पर आतंकियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछकर यह सुनिश्चित किया कि वह पर्यटक हैं, इसके बाद उन पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई। जबकि 11 पर्यटक घायल हो गए। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से कॉल कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हाईलेवल मीटिंग की।
आतंकी हमले को लेकर हाईलेवल मीटिंग
गृह मंत्री अमित शाह हाई-लेवल मीटिंग लेने के बाद कश्मीर के लिए रवाना हुए। शाह आतंकी हमले में घायल पर्यटकों से मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमले से दुखी हूं। मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हमले में शामिल आतंकियों को बक्शा नहीं जाएगा, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी गई है। हाई लेवल मीटिंग भी ली गई है, अब वह पहलगाम के लिए रवाना हो रहे हैं।
पहलगाम में होने वाला है बड़ा एक्शन!
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सामने आ रहा है कि आतंकी टूरिस्ट ग्रुप को ही टारगेट करना चाहते थे। इन दिनों गर्मी के सीजन में पहलगाम में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, आतंकि इनमें खौफ कायम कर पर्यटन गतिविधियों को रोकना चाहते थे। हमले के बाद से सभी आतंकी फरार हैं, हालांकि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब पीएम मोदी के कॉल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहलगाम दौरे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पहलगाम में आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Terrorist Attack: कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला...खौफ फैलाने की साजिश! सुरक्षा बलों ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन
यह भी पढ़ें: ‘शरबत जिहाद’ बयान पर बुरे फंसे बाबा रामदेव, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाई खरी-खोटी, बोली- अंतरात्मा जगाइए!