Pahalgam Viral Video: 'इस वीडियो को शेयर ना करें...' पहलगाम के किस वीडियो को रिपोर्ट करने के लिए कह रहा कपल ?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वहां की सैर करने गए पर्यटकों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। (Pahalgam Terror Attack) इनमें एक कपल का हमले वाली जगह डांस करते हुए का वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को हमले में मारे गए नेवी अफसर विनय नारवाल का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। मगर अब एक कपल सामने आया है जिसने कहा है कि यह वीडियो नेवी अफसर का नहीं है। इस कपल ने क्या कहा है? आपको बताते हैं...
कपल का डांस करते वीडियो वायरल
कश्मीर के पहलगाम में वादियों की सैर करने गए 26 पर्यटकों को आतंकियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है, इस बीच सोशल मीडिया पर पहलगाम की सैर करने गए पर्यटकों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें एक कपल का डांस करते हुए वीडियो भी खूब शेयर हो रहा है, इसे हमले में मारे गए नेवी अफसर विनय नारवाल का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। जबकि अब एक कपल ने इस बात का खंडन किया है। कपल का कहना है कि यह वीडियो विनय नरवाल का नहीं है।
नेवी अफसर का नहीं है यह वीडियो
कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कपल के डांस करते हुए वीडियो को लेकर कहा कि यह वीडियो हमारा है। जिसे हमले के बाद हमने डिलीट कर दिया। मगर अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नेवी अफसर विनय नारवाल का वीडियो बताया जा रहा है, मगर यह सच नहीं है। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वह इस वीडियो को शेयर ना करें। इस वीडियो को रिपोर्ट करें, जिससे यह वायरल ना हो।
वीडियो को शेयर ना करें..कपल बोला
आशीष और यशिका का कहना है कि विनय नारवाल के नाम से वायरल वीडियो हमारा है। जो हमने 14 अप्रैल को छुट्टियों के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद मंगलवार को इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। मगर कुछ ही देर बाद हमने इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया। इसके बाद अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर ना करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: टूरिज्म नहीं...आक्रमण ! पहलगाम हमले के बाद क्यों चर्चा में NC- PDP नेताओं के भाषण?
यह भी पढ़ें: Pakistan Panic: भारत के एक्शन से बिलबिला उठा पाकिस्तान ! हाईलेवल मीटिंग की, क्या बोली शहबाज सरकार ?
.