नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pahalgam Attack: 'हमले से पहले खच्चर राइड...' आतंकी का स्केच देखकर महिला ने किया बड़ा खुलासा?

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा अपडेट आया है। स्केच देखकर एक महिला ने आतंकी की पहचान की है।
07:12 PM Apr 25, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Pahalgam Terror Attack Update: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, (Pahalgam Terror Attack Update) जिसे देखने के बाद महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला के मुताबिक इनमें से एक आतंकी ने उनको खच्चर की सवारी करवाई थी। इस दौरान उसने कुछ अजीब सवाल भी किए थे और किसी से फोन पर बात करते हुए प्लानिंग का जिक्र भी किया। महिला ने क्या बताया? जानिए...

आतंकी का स्केच देख क्या बोली महिला?

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस हमले में आतंकियों ने 26 बेगुनाह पर्यटकों को मार डाला। सुरक्षा एजेंसीज की जांच में सामने आया कि इस हमले में पांच आतंकी शामिल थे, जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों के इन स्केच को देखकर एक महिला ने अब बड़ा खुलासा किया है, जो काफी चौंकाने वाला है। महिला का दावा है कि जिस आतंकी का स्केच जारी हुआ है, उसने हमें खच्चर की सवारी करवाई थी। वहीं उसने कुछ अजीब से सवाल भी पूछे थे।

आतंकी ने करवाई खच्चर की सवारी !

महिला का कहना है कि खच्चर की सवारी करते हुए आतंकी उनसे बात कर रहा था। वह उनसे धर्म और दोस्तों के बारे में सवाल पूछ रहा था। उसके कई सवाल बड़े अजीब भी लगे, मगर ऐसा शक नहीं हुआ कि यह आतंकी है और हमला कर सकते हैं। मगर अब स्केच देखा तो हमने उसे पहचान लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का यह भी कहना है कि आरोपी खच्चर की सवारी करवाने के दौरान किसी से बात कर रहा था। जिसमें वह हथियार और प्लान को लेकर भी जिक्र कर रहा था। इस इनपुट को काफी अहम माना जा रहा है।

धर्म से जुड़े सवाल पूछे, प्लान का जिक्र !

स्केच देखकर आतंकी को पहचानने वाली महिला का कहना है कि उसने 20 अप्रैल को बैसरन वैली में हमें खच्चर की राइड करवाई थी। इस दौरान उसने कई सवाल पूछे, इसके बाद उसके पास किसी का कॉल आया तो उसने प्लान ब्रेक फेल, बंदूकें जैसी बात कीं। मगर फिर उसे लगा कि हम उसकी बातें सुन रहे हैं तो वह अलग ही भाषा में बात करने लगा। इससे पहले उसने कौनसा धर्म अच्छा लगता है? कभी कुरान पढ़ी है क्या? इस तरह की बातें भी कीं। मगर बाद में उसे हम पर शक हो गया और वो अपनी भाषा में बात करने लगा।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: कुरान पाक में लिखा है...पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले शाही इमाम बुखारी?

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: कठुआ जिले से ऐसा क्या इनपुट मिला ? सुरक्षा बलों ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन

Tags :
Jammu Kashmir PoliceJK Pahalgam terror attackPahalgam Terror Attack Updateterrorist sketch releasedजम्मू कश्मीरपहलगाम आतंकी हमलास्केच देख आतंकी की पहचान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article